शाहजहांपुर: मादक पदार्थ तस्करी में तीन लोग गिरफ्तार, 1.9 किग्रा अफीम बरामद

शाहजहांपुर: मादक पदार्थ तस्करी में तीन लोग गिरफ्तार, 1.9 किग्रा अफीम बरामद

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना रोजा पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से एक किलो नौ ग्राम अफीम बरामद हुई है। 

एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर रोजा पुलिस टीम ने गांव पैंतापुर रोड पर अजय गुप्ता के प्लाट से पहले झाड़ियो के पास से तीन व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों में परमजीत निवासी गांव पुरैना पूर्वी गौटिया, थाना जलालाबाद, रामौतार निवासी गांव मोहम्मद आनन्दपुर सरैला, थाना मदनापुर, अनमोल निवासी गांव जोगराजपुर, थाना तिलहर हैं। इन लोगों के कब्जे से क्रमशः 315 ग्राम, 344 ग्राम व 350 ग्राम अवैध अफीम अफीम बरामद हुई। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग जलालाबाद से एक अंजान आदमी से अफीम लाते हैं, उस व्यक्ति का घर नहीं पता है कि वह कहां का रहने वाला है, उससे लाकर रोजा में पैंतापुर रोड पर आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों या फिर अन्य राहगीरों को बेंच देते हैं।