Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू

Kanpur में अलाव तापने से घर में लगी आग: दमघोटू धुएं से महिला व बच्चे हुए बेहोश, दमकलकर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर पाया काबू

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के गंगा नगर इलाके में अलाव से आग तापने के दौरान घर में आग लग गई। जिससे कमरे में महिला समेत उसके दो बच्चे कमरे में फंस गए और दमघोटूं धुएं से बेहोश हो गए। इस दौरान आसपास रह रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर आग को बुझाया। पुलिस ने तीनों को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर तक भर्ती होने के कारण स्थिति सामान्य हो सकी।  

श्याम नगर के गंगा नगर में मोहम्मद वसीम के मकान में प्राइवेट कर्मी राहुल अपनी पत्नी नजमा और दो बच्चे 3 वर्षीय रेहान व 1 वर्षीय अरजान के साथ रहते हैं। बताया कि बुधवार सुबह नजमा और दोनों बच्चे अलाव जलाकर आग ताप रहे थे। अचानक अलाव की चिंगारी से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने लगा। जिससे अफरातफरी मच गई।

कुछ देर बाद आग की चपेट में आने से घर के सामान जलने लगे। वहीं आग से नजमा समेत दोनों बच्चे कमरे में फंस गए और धुएं से उनकी हालत खराब होने लगी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस समेत दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। फिर पुलिस ने महिला और बच्चों को कमरे से बाहर निकाल कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया।

उधर दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत कर आग को बुझाया। आग से घर के सामान जलकर खाक हो गया। वही महिला और बच्चों की उपचार के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। इस संबंध में श्याम नगर चौकी प्रभारी धीरज शर्मा ने बताया कि आग तापने के दौरान आग लगी थी। कमरे में फंसे बच्चे और महिला को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उन तीनों की तबियत ठीक है।

अलाव और अंगीठी जलाते वक्त बरतें सावधानी

अलाव या अंगीठी कभी भी बंद कमरे के अंदर न जलाएं। इससे धुआं कमरे के अंदर जमा हो जाता है। इस धुएं में सांस लेने से गंभीर परिणाम झेले पड़ सकते हैं। अगर अलाव या अंगीठी जला रहे हैं जो कमरे का दरवाजा और खिड़की पूरी तरह खोल दें, जिससे धुंआ निकल जाए। इसे जलाने के कारण ऑक्सीजन का स्तर घट जाता है और मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है, जो सीधे सामने वाले के अक्सर दिमाग पर असर डालता है जो बेहद खतरनाक है।