Bareilly: लैब टेक्नीशियन से लाखों की ठगी, खुद को सैन्य अधिकारी बताकर जाल में फंसाया, आप न करें ऐसी गलती
बरेली, अमृत विचार : साइबर ठग ने सैन्य अधिकारी बनकर निजी लैब के टेक्नीशियन से 5.24 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठग ने सैनिकों के ब्लड सैंपल लेने के बहाने सैनिक अस्पताल के पास बुलाया और फिर वीडियो कॉल कर गलती से अधिक पैसे भेजने के बहाने खाता खाली कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बारादरी के जोगीनवादा दुर्गानगर निवासी लैब टेक्नीशियन पंकज शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 7.58 बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर दो नंबरों से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को सैनिक अस्पताल बरेली का अधिकारी बताया। उसने कहा कि 27 सैनिकों के खून की जांच होनी है और सैंपल लेने के लिए सैनिक अस्पताल आ जाओ।
वह सैनिक अस्पताल पहुंचे तो आरोपी ने वीडियो कॉल की। जिसमें वह सेना के अधिकारी की वर्दी में दिख रहा था। उसने कहा कि तुम्हारे खाते में 78 हजार रुपये भेजे हैं। गलती से अधिक पैसे चले गए हैं, इसलिए आधे रुपये वापस कर दो। उसने फर्जी मेसेज भी पैसे भेजने का भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने झांसे में लेकर अपने दूसरे फोन से उनके आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 5.24 लाख रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद जब उन्हें मेसेज आया तो ठगी का पता चला। इसके बाद आरोपी ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया और उसकी कॉल नहीं उठाई। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: ब्लैकलिस्ट होंगी एजेंसियां, निगम बनाएगा लिस्ट...घटिया निर्माण पर अफसरों को भी देना होगा जवाब