Sambhal News : दिन निकलते ही चला बुलडोजर, प्रशासन ने सती मंदिर की भूमि को कराया कब्जा मुक्त
By Bhawna
On
संभल। जनपद संभल में तीर्थ मंदिरों को कब्जा मुक्त करने की प्रशासन की मुहिम के तहत मंगलवार को एक और मंदिर की भूमि को भू-माफिया से मुक्त कराया गया है। संभल के नई सराय में कभी सती मंदिर हुआ करता था। लेकिन, जब हिंदू समुदाय के लोग इस इलाके से पलायन कर गए तब न सिर्फ मंदिर का अस्तित्व मिट गया बल्कि अब इस मंदिर की भूमि पर भी भूमि माफियाओं ने कब्जा कर प्लाटिंग शुरू कर दी।
प्रशासन को जानकारी मिली तो एसडीएम वंदना मिश्रा राजस्व विभाग की टीम के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई। नापतोल के बाद जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया गया है। एसडीएम ने कहा है कि जिन लोगों ने जमीन पर कब्जा किया उन्हें भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : संभल में भगवान राम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा निर्माणाधीन, सीएम योगी कर सकते हैं अनावरण