अमरोहा : मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट व तिगरी गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
गजरौला (अमरोहा),अमृत विचार। मकर संक्रांति पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट व तिगरी गंगा धाम स्थित गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। तड़के तीन बजे से श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करना शुरू कर दिया था। जो दोपहर तक जारी रहा। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का देर रात से जनसैलाब उमड़ना शुरू हो गया था। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया और पूजन कर मन्नत मांगी।
गजरौला के ब्रजघाट व तिगरी धाम में मंगलवार की सुबह से ही कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। अमरोहा के अलावा संभल, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ आदि जनपदों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। दोपहर बाद तक स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। बहुत से श्रद्धालु सोमवार की देर रात ही ब्रजघाट पहुंच गए थे।
मान्यता है कि मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान करने से देवता खुश होते हैं। मकर संक्रांति पर्व पर भक्तों ने भगवान सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण कर अपने परिवार की सुख समृद्धि एवं धन धान्य की कामना की। श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को दान पुण्य भी किया एवं गरीबों को भोजन भी कराया। पुलिस की कड़ी चौकसी भी रही। वहीं नेशनल हाईवे पर मकर संक्रांति पर्व के चलते जाम की स्थिति बन गई।
ये भी पढे़ं : Amroha : बाइक का टायर फटा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई...एक युवक की मौके पर मौत