Bareilly: ब्लैकलिस्ट होंगी एजेंसियां, निगम बनाएगा लिस्ट...घटिया निर्माण पर अफसरों को भी देना होगा जवाब
बरेली, अमृत विचार: नगर आयुक्त ने सोमवार को निर्माण कार्याें की समीक्षा के दौरान मानकों का पालन न करने वाली एजेंसियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया ताकि उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि उन अधिकारियों की भी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी जिनके क्षेत्र में खराब गुणवत्ता का काम होगा। समीक्षा बैठक में कई इंजीनियरों के न आने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने समय से गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। कहा, निर्माणाधीन कार्यों में पीली ईंट या घटिया निर्माण सामग्री का किसी हालत में न होने दिया जाए। निर्माण कार्यों में पीली ईंट के इस्तेमाल की काफी शिकायतें हैं जिनकी जांच में पुष्टि भी हुई है। जहां काम खराब पाया जाए, वहां फर्म पर जुर्माना लगाया जाए। इसके बाद भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो तो फर्म को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाए।
कहा, अगर कहीं गड़बड़ी मिलेगी तो जेई से लेकर चीफ इंजीनियर तक को जवाब देना होगा। समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त के निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी मांगने पर पता चला कि संबंधित इंजीनियर बैठक में नहीं आए हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से बरेली आ रही कार खाई में पलटी, भाई-बहन की मौत, 4 लोग घायल