लखनऊः 6 दिन में 1824 टीबी मरीज, चलाया जा रहा टीबी मरीज खोजो अभियान

लखनऊः 6 दिन में 1824 टीबी मरीज, चलाया जा रहा टीबी मरीज खोजो अभियान

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में चलाए जा रहे टीबी मरीज खोजो अभियान के महज 6 दिन में ही 1824 मरीज मिल चुके है। सभी मरीजों का पंजीकरण कराकर इलाज शुरू करा दिया गया है। सभी को पोषण भत्ते के लिए भी पंजीकृत कर लिया गया है। अभी अभियान तीन माह तक चलना है।

प्रधानमंत्री की ओर से वर्ष 2025 में टीबी मुक्त भारत अभियान की घोषणा के बाद से टीबी मरीजों को खोजकर इलाज दिया जा रहा है। इसके तहत 7 दिसंबर 2024 से उन जिलों में तीन माह का अभियान शुरू किया गया था, जहां टीबी मरीजों की संख्या और स्थिति बदतर थी। इसी अभियान के तहत 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बैठक की। अभियान को प्रदेश के सभी जिलों में चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ में 7 जनवरी से घर-घर टीबी मरीज खोजो अभियान की शुरुआत की गई है। 

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगाई गई हैं। टीमों ने 7 से 12 जनवरी तक 41916 लोगों की घर-घर जाकर जांच की। नमूने लेकर हुई जांच में 1824 मरीज खोजे गए, जो कि टीबी पीड़ित मिले। इन मरीजों में 1600 का इलाज शुरू किया जा चुका है। बाकी मरीजों के आधार व दूसरे दस्तावेज पूरे नहीं है, जिन्हें तैयार करवाया जा रहा है। उनके पेपर सही होने के बाद तुरंत बाद ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उनके खातों में एक हजार रुपए पोषण भत्ता भी भेजा जाएगा। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि अभियान सात जनवरी से तीन माह तक चलेगा।

यह भी पढ़ेः विदेशों में खाई जाएगी उत्तर प्रदेश के फल और सब्जियां, 4 हजार करोड़ की परियोजना प्लान तैयार