Bahraich News: नाइट विजन कैमरे की नजर में रहेंगी बहराइच की सड़कें, डीएम ने दी मंजूरी
राजू जायसवाल/बहराइच, अमृत विचार। शहर में महिला सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक सड़क को नाइट विजन कैमरे से लैस किया जाएगा। जिस पर कुल 60 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने मंजूरी देते हुए पहली किश्त की राशि आवंटित कर दी है। जल्द ही इसका असर भी शहर की सड़कों पर दिखेगी। यह खर्च नगर पालिका के स्टाम्प ड्यूटी समेत अन्य मद से होंगे।
शहर के विभिन्न मार्गों पर भीड़भाड़ का लाभ उठाकर मनचलों द्वारा गलत हरकत की जा रही है। इससे महिला सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। जुलूस के दौरान बवाल हो जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिस मनचले द्वारा ऐसी हरकत की जाएगी, उसके कार्य नाइट विजन कैमरे में कैद हो जाएंगी।
इतना ही नहीं एचडी नाइट विजन कैमरे में आवाज भी मनचले की कैद हो जाएगी। जिसके चलते उसके विरुद्ध पुलिस को कार्रवाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यह कार्य नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा जल्द ही शहर में शुरू कराया जाएगा।
नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि शहर की सड़कों को आपकी सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत सरकार को जिलाधिकारी मोनिका रानी के माध्यम से 60 लाख का प्रस्ताव बनाकर गया था। कार्य के लिए डीएम ने मंजूरी देते हुए प्रथम चरण के लिए 15 लाख रुपये बजट खर्च करने की अनुमति दी है। यह बजट स्टाम्प ड्यूटी समेत अन्य मद से लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आपकी सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न मार्गों पर नाइट विजन कैमरा लगवाया जाएगा। कैमरे कई जगह स्थापित होंगे। यह सभी कैमरे आधुनिक रहेंगे। जिसमें एचडी वीडियो और फोटो के साथ आवाज भी रिकॉर्ड करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी के द्वारा कोई गलत कार्यवाही की जाएगी तो चेहरा के साथ अन्य कार्य इसके कैमरे में कैद हो जाएगा।
प्रथम चरण में यहां होगा कार्य
नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि आपकी सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रथम किश्त की बजट आई है। इससे शहर के पीपल चौराहे से लेकर छावनी बाजार तक कार्य होगा। इस कार्य में महिला सुरक्षा, घटना और दुर्घटना का विशेष ध्यान दिया जाएगा।
100 मीटर एरिया होगी कवर
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि शहर की सड़कों पर लगने वाले कैमरे का कंट्रोल रूम घंटाघर स्थित जलकल विभाग में बनाया जाएगा। यहीं से 100 मीटर की दूरी में एरिया कवर होगा। साथ ही कंट्रोल रूम से सारी सूचनाएं संबंधित विभाग को दी जाएंगी।
बहराइच
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 14, 2025
नाइट विजन कैमरे की नजर में रहेगी शहर की प्रत्येक सड़क
घटना और दुर्घटना की सटीक जानकारी से होगी कार्रवाई#Bahraich | #NightVision | #UttarPradesh | #Video pic.twitter.com/MbfgkE4oWD
यह भी पढ़ें:-बहराइच: सीएचसी में मिली खामियां, डीएम ने जताई नाराजगी, अधीक्षक और फार्मासिस्ट पर गिरी गाज