PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू, उत्तरायण पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू, उत्तरायण पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फसल कटाई के विभिन्न त्योहारों के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की भी कामना की। ज्ञात हो कि देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।’’ 

मकर संक्रांति एक ऐसा त्योहार है जो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम और तरीकों से मनाया जाता है। उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इसे तमिलनाडु में पोंगल के नाम से जाना जाता है। असम में इसे माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं। यह त्योहार फसल की कटाई से जुड़ा है। प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में किए गए ट्वीट के जरिए देशवासियों को माघ बीहू और उत्तरायण की भी शुभकामनाएं दीं। 

उन्होंने कहा, ‘‘माघ बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं! हम प्रकृति की प्रचुरता, फसल की खुशी और एकजुटता की भावना का जश्न मनाते हैं। मेरी कामना है कि यह त्योहार खुशियों और एकजुटता की भावना को आगे बढ़ाए।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरायण की शुभकामनाएं! मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सफलता और खुशियां लाए।’’ 

प्रधानमंत्री सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी के आवास पर संक्रांति समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में लोहड़ी के मौके पर आयोजित एक समारोह में भी हिस्सा लिया।  

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ में उमड़ा आस्था का समुद्र: मकर संक्रांति पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई अमृत डुबकी, देखें तस्वीरें

 

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक