हरदोई: तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे दोस्त को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार 

हरदोई: तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे दोस्त को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार 

कछौना (हरदोई)। प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने आये चार दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद उसको मरणासन्न अवस्थी में छोड़कर तीनों युवक फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने आये थे। जहां पर सोमवार को देर रात एक होटल पर एक साथ चारों दोस्त खाना खाने गए थे। वहीं पर किसी बात को लेकर आपस में मारपीट करने लगे। जिसमें एक दोस्त को मरणासन्न अवस्था करके तीनों फरार हो गए। घायल युवक के साथ में काम कर रहे उसके बहनोई को मामले की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के बहनोई खुसीराम पुत्र फूलचंद निवासी तिकोलिया थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया है कि मेरे साले गंगाराम पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम रुद्रपुर सालिग थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी के साथ धीरू पुत्र देवारी, दीपू पुत्र मनीराम, रामधार पुत्र सीताराम निवासीगण ग्राम तिकोलिया ने मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे कछौना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस बल के साथ तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- हरदोई: सपा प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, शहर कोतवाली से की कार्रवाई की मांग

ताजा समाचार

रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए FSL को भेजा रिमाइंडर: Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा ने ACP पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
Bareilly: कड़ाके की सर्दी की गिरफ्त में शहर, सूरज के दर्शन के लिए तरसे लोग...ठिठुरन बढ़ी
लखनऊ: ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, नीचे गिरकर युवक की मौत
गोरखपुर: रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की राष्ट्र कल्याण की कामना, कई तीर्थ स्थलों के पवित्र जल से किया भोलेनाथ का अभिषेक
महिला ने की शराबी पति की 'हत्या', चेहरे को पत्थर से कुचला...फिर शव को दो टुकड़ों में काटा 
कानपुर में Happy New Year की पार्टी मनाने गए युवक का होटल के बाथरूम में मिला अर्द्धनग्न शव: परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप