Ayodhya News : छात्रा की आत्महत्या के मामले में हैदरगंज एसओ हटाए गए, विवेक राय बने थानाध्यक्ष
अयोध्या, अमृत विचार : थाना हैदरगंज अंतर्गत एक गांव में शिक्षक की छेड़छाड़ से परेशान इंटरमीडिएट की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में एसएसपी राजकरन नैयर ने सख्त रुख अख्तियार कर हैदरगंज एसओ मो अरशद को हटा दिया गया। उनके स्थान पर दर्शननगर चौकी प्रभारी विवेक राय को हैदरगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
गौरतलब है कि छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने सामाजिक संगठन के माध्यम से शहर के तिकोनिया पार्क में दो दिवसीय धरना दिया था। परिजनों का आरोप था कि शिक्षक लवकुश सिंह पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसओ हैदरगंज उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रहे थे। एसओ पीड़ित परिवार पर सुलह करने का दबाव बना रहे थे। हालांकि, धरने पर बैठे परिजनों का शांत करने के लिए पुलिस ने आनन-फानन शिक्षक की गिरफ्तारी उसे जेल भेज दिया है। एसएसपी ने इसकी जांच सीओ अयोध्या को सौंपी थी। एसएसपी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : खेत की रखवाली कर रहे किसान का रेता गला, हालत नाजुक केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती