Kannauj में युवक ने की हर्ष फायरिंग: बेटा पैदा होने की खुशी में घर से ले आया तमंचा, अस्पताल के बाहर झोंका फायर, गिरफ्तार 

Kannauj में युवक ने की हर्ष फायरिंग: बेटा पैदा होने की खुशी में घर से ले आया तमंचा, अस्पताल के बाहर झोंका फायर, गिरफ्तार 

कन्नौज, अमृत विचार। पुत्र होने की खुशी में निजी नर्सिंगहोम के बाहर युवक ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  

सदर कोतवाली के मोहल्ला मकरंदनगर गदनपुर बड्डू निवासी ऋषि यादव पुत्र रामबाबू की पत्नी को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर वह पत्नी को लेकर मकरंदनगर के मेटरनिटी हास्पिटल पहुंचे, जहां उसकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। इस खुशी में युवक ने अस्पताल में लोगों को मिठाई बांटी। 

इसके बाद खुशी में वह घर से तमंचा ले गया और अस्पताल के बाहर खुले स्थान पर उसने देशी तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। इसकी जानकारी किसी तरह पुलिस को हुई तो सीओ सदर कमलेश कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की खोज शुरू की। पुलिस ने आरोपी को निजी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। 

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी ऋषि यादव पुत्र रामबाबू निवासी मोहल्ला गदनपुर बड्डू मकरन्दपुर थाना कोतवाली कन्नौज को देशी तमंचा 315 बोर के साथ मेटरनिटी हास्पिटल मकरन्दनगर जनपद कन्नौज से गिरफ्तार किया है। उसके पास से देशी तमंचा भी मिला है। 

तमंचा मिलने के आधार पर थाना कोतवाली कन्नौज में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। आरोपी को तमंचे के साथ पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे, मकरंदनगर चौकी प्रभारी मनुज कुमार, हेड सिपाही शिवशंकर शुक्ला, सिपाही हरिओम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- भाजपा Kanpur उत्तर जिलाध्यक्ष नामांकन: 24 ब्राह्मणों के साथ पहली बार 13 महिलाएं मैदान में