कन्नौज में आग की चपेट में आने से सो रही मासूम बच्ची की जलने से मौत: पूरे गांव में छाया मातम

कन्नौज में आग की चपेट में आने से सो रही मासूम बच्ची की जलने से मौत: पूरे गांव में छाया मातम

कन्नौज, अमृत विचार। खोजीपुर रम्पुरा से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सो रही 11 माह की मासूम बच्ची आग की चपेट में आने से जल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। नायाब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया।

कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर रम्पुरा निवासी सुरजीत पाल ने बताया कि सोमवार को उनकी 11 वर्षीय पुत्री निकिता घर में सो रही थी। वहीं पास में हाथ तापने के लिए अलाव जल रहा था। इस दौरान सुरजीत अपने खेतों की तरफ चले गए और बच्ची की मां रागिनी पड़ोस से दूध लेने के लिए चली गई। 

तभी किसी प्रकार आग की चिंगारी सो रही निकिता के कंबल में लग गई। जब तक रागिनी घर वापस पहुंची तब तक निकिता की जलने से मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा छा गया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार राम प्रकाश व कानून गो कौशलेंद्र ने घटना की जानकारी ली और पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में अन्नप्राशन को जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 20 लोग घायल: हादसे के बाद लोगाें में मची चीख-पुकार