कन्नौज में अन्नप्राशन को जा रहा ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 20 लोग घायल: हादसे के बाद लोगाें में मची चीख-पुकार
कन्नौज, अमृत विचार। बच्चे के अन्नप्राशन कार्यक्रम में महिलाओं व रिश्तेदारों को लेकर तिर्वा अन्नपूर्णा मंदिर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे करीब 20 लोग घायल हो गये। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर ट्रैक्टर ट्राली को मौके से हटवा दिया।
करौदाशाहनगर गांव निवासी आशीष कुमार की छह माह की पुत्री का सोमवार को तिर्वा कस्बा स्थिति मां अन्नपूर्णा मंदिर में अन्नप्राशन कार्य होना था। इस लिए दोपहर के समय परिजन पूरी तैयारी करने के बाद गांव व परिवार की महिलाओं व कुछ पुरुषों को ट्रैक्टर में बैठा कर मंदिर के लिये निकले थे।
जैसे ही उनका ट्रैक्टर तिर्वा-ठठिया मार्ग पर कडेरा पुलिया के पास पहुंचा उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के प्रयास में परिजनों से सवार ट्रैकटर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गाई। ट्राली पलटते ही लोगों में चीख-पुकार मच गाई। दुर्घटना देख आस पास खेतो में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने ट्राली के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
यही नहीं मुख्य मार्ग पर हुए हादसे को देख लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। राहगीर भी मदद करते रहे। घायल होने पर लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को फोन पर घटना की जानकारी दी। एंबुलेंस व निजी वाहनों से घायल हुए लक्ष्मी पुत्री पवन चतुर्वेदी, रिषा पुत्री भोदू, निशा पुत्री राजकिशोर, लकी पुत्र महावीर, तपेश्वरी पुत्री चन्द्र प्रकाश, गुडिया पत्नी चन्द्र किशोर, सुनीता पत्नी अरविन्द, पूनम पत्नी आशीष, रिती पुत्री अरविन्द कुमार, अरविन्द पुत्र पन्नालाल को मेडिकल काॅलेज भेजा गया।
जबकि मामूली रूप से घायल हुए लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां पहुंच कर उपचार कराया। दुर्घटना की जानकारी पर ठठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पलटी पड़ी ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कराकर यातायात को सुचारू रूप से चालू है।