लखीमपुर खीरी : साइबर ठगी...पहले दुष्कर्म की रिपोर्ट का झांसा, निपटारे के लिए ठगे 47,500 रुपये
28 हजार रुपये और देने की मांग, न देने पर की गाली गलौज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे आजमाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। जालसाज ने एक युवक को पहले उसके खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने की झूठी धमकी दी। बाद में उसे मामले खत्म करने का झांसा देकर 72 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने इधर-उधर से किसी तरह से 26 हजार रुपये जुटाकर यूपीआई के जरिए उसके मोबाइल पर भेज दिए। इसके बाद वह 28 हजार रुपये और मांगने लगा। रुपये न देने पर गाली गलौज की। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना खीरी के गांव मपखापुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह दस बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान कॉल आई। कॉलर ने कहा कि अपने मोबाइल में गंदी फिल्म देखते हो। तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है और तुम जेल चले जाओगे। साथ ही उनके साथ कॉलर ने गाली गलौज भी की और कहा कि मुकदमा समाप्त कराना चाहते हो तो 72 हजार रुपये दो। वह आरोपी की धमकी में आ गया और उसने बताए गए मोबाइल नंबर पर यूपीआई के माध्यम से कई बार में 47,500 रुपये भेज दिया। उसके बाद आरोपी 28,000 रुपये और देने की मांग करने लगा। जिसको न पूरा करने पर कॉलर ने खूब गाली-गलौज की। जब उसने जानकारी ली तो उसे ठगी का पता चला। पीड़ित ने थाना साइबर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: योगी राज में पुलिस गरीबों और बेकसूरों की कर रही हत्या: कृष्णा अधिकारी