बहराइच: फूस के मकान में लगी आग, मवेशी की जलकर मौत
खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के ग्राम पंचायत चौकसाहार निवासी ग्रामीण के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक मवेशी की जलकर मौत हो गई। बैलगाड़ी भी जलकर राख हो गई है। खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चौकसाहार के मजरा परागीबेली में रविवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई।
गांव निवासी राकेश यादव पुत्र ढ़ोढे के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में बैलगाड़ी सहित अन्य सामान चलकर राख हो गए। आग की लपट तेज होने के चलते लोग समान भी नहीं निकाल पाए और मकान में बंधी गाय की झुलसकर मौत हो गई। अचानक आग की लपटे देख लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरीके से आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक हजारों का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना लेखपाल को दी गई। लेखपाल पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। जिसमें बैलगाड़ी सहित एक मवेशी जल गया है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सहायता प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: सास ने बहू को दांत से काटकर किया घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज, जानें वजह