कानपुर में केडीए के हजारों फ्लैट पड़े खाली, लोग लेने के बाद भी लौटा रहे, यहां जानिए योजनाओं का ताजा हाल
अभिषेक वर्मा, कानपुर। केडीए के शताब्दी नगर और जवाहरपुरम में बनाए गये फ्लैट में लोग रहना नहीं चाहते हैं। केडीए ने विभिन्न योजनाओं में रिक्त संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक किया है, इसके अनुसार 12 योजनाओं में जून 2024 से दिसंबर 2024 के बीच 7 महीने में 25 फ्लैट बिक सके हैं, जबकि 27 आवंटित फ्लैट लोगों ने सरेंडर कर दिए हैं।
जून 2024 में केडीए की 140वीं बोर्ड बैठक में जानकारी दी गई थी कि अलग-अलग 12 योजनाओं में बने 11176 फ्लैट में 7292 फ्लैट बिक चुके हैं। योजनाओं में बने फ्लैट बेचने के लिये अधिकारियों ने सिग्नेचर ग्रींस को छोड़कर बाकी स्थानों पर फ्लैटों के दाम पूरे वित्तीय वर्ष के लिये फ्रीज कर दिये थे ताकि लोग फ्लैट खरीदने में आगे आएं।
लुभावने ऑफर के तहत इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत जमा करने और उससे बड़े सभी फ्लैट का कब्जा 50 प्रतिशत धन जमा करने पर कब्जा देने की स्कीम निकाली गई लेकिन कोई जद्दोजहद काम नहीं आई। दिसंबर अंत में रिक्त भवनों की नई सूची में सामने आया कि अलग-अलग योजनाओं में सिर्फ 25 फ्लैट बिक सके। जबकि कई योजनाओं में पंजीकरण के बाद 27 लोगों ने फ्लैट सरेंडर कर दिये। इससे केडीए के कुल रिक्त फ्लैटों की संख्या घटने के बजाय और बढ़ गई है।
3 योजनाओं में एक भी फ्लैट नहीं बिके
कल्याणपुर बिठूर रोड पर बनी केडीए हाईट योजना में जून से दिसंबर के बीच एक भी फ्लैट नहीं बिका। सूची के अनुसार जून में यहां 36 फ्लैट खाली थे, आज भी इतने ही खाली हैं। जवाहरपुरम सेक्टर 6 में बने प्रगति इन्क्लेव में जून 2024 में 271 फ्लैट खाली थे, इनकी संख्या भी यथावत है। इसी तरह जवाहरपुरम में बने एकता इन्क्लेव में भी 7 महीने में एक फ्लैट नहीं बिका है। यहां 1653 फ्लैट खाली हैं।
योजना कुल फ्लैट- खाली फ्लैट (जून)- खाली फ्लैट दिसंबर
1.हिमालय सुलभ-1 1216 98 95
शताब्दी नगर
2. केडीए ग्रीन्स 304 200 196
मैनावती मार्ग
3. मन्दाकिनी सुलभ 512 502 500
शताब्दी नगर
4. केडीए ड्रीम्स 1200 1152 1139
शताब्दी नगर
5. अमन इन्क्लेव 1780 1374 1371
शताब्दी नगर
इन योजनाओं में सरेंडर हो गये फ्लैट
योजना कुल फ्लैट- खाली फ्लैट (जून)- खाली फ्लैट दिसंबर
1. रामगंगा इन्क्लेव टाइप-2 384 150 155
शताब्दी नगर
2. यमुना सुलभ 3 608 564 581
शताब्दी नगर
3. रामगंगा इन्क्लेव टाइप1 940 605 607
शताब्दी नगर
4. हिमगिरी, नीलगिरी, सरस्वती, 2016 687 700
गंगा सुलभ शताब्दी नगर