कानपुर में निजी पार्सल डीसीएम ट्रक में घुसी, असिस्टेंट मैनेजर के हुए दो टुकड़े एक और की मौत...अपने-अपने कार्यस्थल जा रहे थे

 कानपुर में निजी पार्सल डीसीएम ट्रक में घुसी, असिस्टेंट मैनेजर के हुए दो टुकड़े एक और की मौत...अपने-अपने कार्यस्थल जा रहे थे

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ्तार निजी पार्सल डीसीएम ओवरटेक करने के कारण आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक मारने के कारण घुस गई। इस दौरान क्लीनर की साइड आगे डीसीएम क्षतिगस्त होने पर वहां बैठे एक कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर और फैक्ट्रीकर्मी दब गए।

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर का कड़ी मशक्कत कर दो टुकड़ों में शव बाहर निकाला। जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। इसके बाद दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। 

कानपुर देहात के मंगलपुर संदलपुर के हिसावां गांव निवासी 35 वर्षीय ब्रिज किशोर उर्फ बृजेश पांडेय रूमा स्थित स्वास्तिक मेटल कॉरपोरेशन कंपनी में काम करता था। परिवार में पत्नी कुसम की पिछले वर्ष बीमारी से मौत हो गई थी। वह अवध नारायण, अखिलेश, अवध किशोर में चौथे नंबर का था। पिता रामजस का देहांत हो चुका है। भतीजी जूली ने बताया कि रोज की तरह वह रूमा फैक्ट्री में जाने के लिए रनियां से बैठे थे।

इसके बाद हनुमंत विहार क्षेत्र में इटावा से इलाहाबाद जाने वाले हाईवे नौबस्ता चौराहे के ऊपर फ्लाईओवर पर निजी डाक पार्सल सुबह 8.30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन लोगों को दस बजे के आसपास हादसे में मौत की सूचना मिली। वहीं उसी पार्सल डीसीएम में बैठे कानपुर देहात के गांव रुरवा सुल्तानपुर बेराजोर गजनेर अकबरपुर निवासी 34 वर्षीय रंजीत सिंह फतेहपुर में एक टेलीकॉम कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी खुशबू, बेटा अक्षत, बेटी अराध्या, मां हीरा है।

बड़ा भाई रणधीर सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर परिवार के साथ पनकी में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि रंजीत की छुट्टी थी। लेकिन ऑफिस में लैपटॉप और फाइल भूल जाने के कारण वह उसे लेने के लिए गए थे। बताया कि सोमवार सुबह वह भाई रणधीर के साथ भौंती बाईपास तक गए। इसके बाद वह उसी निजी पार्सल गाड़ी में सवार होकर रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि हाईवे पर वह लोग जा रहे थे इसी दौरान नौबस्ता हाईवे पर तेज रफ्तार में आगे ओवरटेक करने में आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी। इससे बाएं तरफ से पूरी गाड़ी का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लगने लगा। सूचना पर हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन से कड़ी मशक्कत कर शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम भिजवाया। वहीं क्रेन से गाड़ी को किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया। परिजनों को जैसे ही हादसे में मौत की जानकारी हुई तो वह लोग बदहवास हो गए।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नातिन से नाना ने की गंदी हरकत: छुट्टियां बिताने महाराष्ट्र से ननिहाल आई थी, शर्मसार होकर लौटी 9 वर्षीय पीड़िता