मुरादाबाद: मौलवी बोला नहीं होने दूंगा 'लव जिहाद'...दुल्हन के हाथ पर 'ओम' गुदा देख निकाह पढ़ाने से इन्कार

जांच में पता चला दोनों कर चुके कोर्ट मैरिज, पुलिस ने युवती को युवक के साथ भेजा

मुरादाबाद: मौलवी बोला नहीं होने दूंगा 'लव जिहाद'...दुल्हन के हाथ पर 'ओम' गुदा देख निकाह पढ़ाने से इन्कार

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। युवती के हाथ पर ओम गुदा देख मौलाना ने निकाह कराने से इन्कार कर दिया। मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। जांच में दोनों की पूर्व में कोर्ट मैरिज होने की जानकारी पर पुलिस ने युवती को युवक के साथ भेज दिया।

मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। बताया जाता है कि गांव का युवक बेंगलुरु में मजदूरी करने गया था। इस दौरान हिंदू युवती से प्रेम संबंध हो गए। वहीं पर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। युवक दो दिन पूर्व युवती को साथ लेकर गांव पहुंचा। परिवार के लोगों ने रविवार को युवक का युवती के साथ निकाह कराने के लिए मौलाना को बुला लिया। मौलाना की नजर युवती के हाथ पर गुदे ओम पर पड़ी। मौलाना ने लव जिहाद का मामला बताते हुए निकाह कराने से इनकार कर दिया। इस पर युवक के परिजन भी सकते में आ गए।
 
कुछ ही देर में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को मामले की जानकारी होने पर इसकी सूचना रानी नांगल पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि युवती और युवक बालिग हैं। युवती हिंदू समुदाय से है। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे और कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। पूछताछ के बाद युवती को युवक के साथ भेज दिया गया।

ताजा समाचार

प्रदेश में शहर रहा सबसे ठंडा: कानपुर में दिन में छाया अंधेरा, अगले तीन दिन तक ऐसा रहेगा मौसम...
MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी
Mahakumbh 2025 के लिए ग्रामीण अंचलों से 7000 बसें: रोडवेज श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसें भ्ज्ञी करेगा संचालित
महाकुंभ: उम्र पर आस्था पड़ी भारी... बेटियों ने छोड़ा साथ, फिर भी 90 वर्षीया पार्वती ने किया गंगा स्नान, कहा- भगवान भरोसे पहुंचूगी बिहार...
सेना दिवस परेड : पहली बार लड़कियों की एनसीसी टुकड़ी और रोबोटिक खच्चर लेंगे भाग
कानपुर में भाजपा अध्यक्ष के लिए 55 नामांकन: प्रांतीय परिषद में 14 दावेदार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन भी भी कराया नामांकन