बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !

बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !

विजय नगला, अमृत विचार। बिनावर क्षेत्र के एक गांव में ट्रैक्टर को आसपास में बांधकर हार-जीत की शर्त लगाई गई। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर थाने ले जाकर खड़े कर दिए। एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

मामला थाना बिनावर क्षेत्र के गांव विजय नगला और सिकरोड़ी के बीच हजारा नहर के पास का है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले गांव नदौलिया और जिला बरेली के गांव ढाका निवासी दो लोगों के बीच दोनों के ट्रैक्टर आपस में बांधकर खींचकर दस हजार रुपये की हार जीत की शर्त लगी थी। निर्धारित तारीख और समय पर दोनों ट्रैक्टर मालिक रविवार को अपने-अपने ट्रैक्टर और समर्थकों के साथ पहुंच गए। सूचना मिलने पर आसपास के गांव विजय नगला, सिकरोड़ी, नदौलिया, बिलहत, नवादा आदि के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। लोगों में देखने की होड़ रही। दोनों ट्रैक्टर के पिछले हिस्से को लोहे की मोटी जंजीर से बांध दिया गया। दोनों चालक ट्रैक्टर का एक्सीलेरेटर देखकर खींचने लगे। बरेली से आया ट्रैक्टर जीत गया।

पुलिस ने ट्रैक्टर किए जब्त
इसी बीच ट्रैक्टरों की शर्त की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे। पुलिस दोनों ट्रैक्टर को थाने ले गई। शर्त लगवाने वाले दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी गांव नदौलिया और कुतुबपुरथरा के ट्रैक्टरों में शर्त लगी थी। एक पक्ष के जीतने पर मारपीट हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा था। बिनावर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि शर्त की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। एक चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया था। दोनों ट्रैक्टर थाने लाए गए हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....