गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा

गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि लगभग पांच हजार युवा नक्सलवाद के रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और उनमें से कई को रोजगार भी मिला है। 

अहिल्यानगर जिले के शिरडी में भाजपा के राज्य स्तरीय अधिवेशन में उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्ष में गढ़चिरौली महाराष्ट्र में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला जिला बन जायेगा। गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी की चुनावी सफलता को सार्थक सामाजिक बदलाव में बदलने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य विधानसभा चुनावों में मिली जीत से ‘सुराज्य’ की स्थापना होगी। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में हुई प्रगति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था, जब जिले के कुछ क्षेत्रों का दौरा करना जनप्रतिनिधियों के लिए भी कठिन था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘आज लगभग पांच हजार युवा नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा में लौट आए हैं। कई लोगों को चालक, फिटर आदि जैसी नौकरियां मिल गई हैं।’’ उन्होंने कहा कि जिले में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित किए गए हैं और निर्यात के लिए परिधान निर्माण का काम शुरू हो गया है। 

गडकरी ने कहा कि कभी पिछड़ा रहा यह क्षेत्र अब 10,000 आदिवासी युवकों के लिए रोजगार पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में गढ़चिरौली सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला जिला बन जाएगा।’’ उन्होंने बेरोजगारी, कुपोषण और शिक्षा की कमी के मुद्दों के समाधान के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन तथा मजदूरों और गरीबों के उत्थान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। 

गडकरी ने कहा, ‘‘शिवाजी महाराज की तरह यह दिखाना हमारी जिम्मेदारी है कि राज्य को कैसे बदला जाए। कई लोग मंत्री बनते हैं, लेकिन सभी को याद नहीं रखा जाता। बाबासाहेब आंबेडकर लोकसभा चुनाव हार गए थे, फिर भी उनका नाम विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। केवल चुनावी जीत ही महानता को परिभाषित नहीं करती।’’ 

केंद्रीय मंत्री ने राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक विवाद पैदा करने का प्रयास करने वालों की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जाति, नस्ल या आस्था के कारण महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उन मूल्यों के कारण महत्वपूर्ण है, जिन्हें वह अपनाता है।’’ 

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में महाराष्ट्र के योगदान पर गडकरी ने कहा, ‘‘अगले पांच वर्षों में भारत ऑटोमोबाइल उद्योग में वैश्विक स्तर पर शीर्ष देश बन जाएगा, जिससे 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी और इस क्षेत्र में महाराष्ट्र से अधिकतम वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह होगा। ज्यादातर कंपनियां महाराष्ट्र में स्थित हैं।’’ 

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि उनकी जिम्मेदारी प्रतिद्वंद्वी दल कांग्रेस को हराने से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम बदलाव लाने में विफल रहे, तो लोग हमसे सवाल करेंगे। सुशासन और विकास हमारा मिशन बना रहना चाहिए।’ 

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....