मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शिक्षकों व मीडिया के प्रतिनिधियों को किया सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय छात्र परिषद महानगर ने किया आयोजन

मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान

स्वामी विवेकानंद जयंती पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय छात्र परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षक व अन्य व मौजूद संगठन के पदाधिकारी आदि।

मुरादाबाद। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय छात्र परिषद महानगर के रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती दिल्ली रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और पत्रकारों को समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ. मुकेश सिंह, मुख्य अतिथि रजनी ठुकराल राष्ट्रीय अध्यक्ष ओजस्विनी व राष्ट्रीय प्रभारी राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मार्गदर्शन किया।

राष्ट्रीय छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि परिषद आज देश में छात्रों के अधिकार और शिक्षकों के सम्मान, छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा, छात्रों को शिक्षा के बाद रोजगार जैसे प्रमुख विषयों पर कार्य कर रहा है। स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में हम सभी यहां पर एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि  युवाओं को सही दिशा शिक्षक ही दे सकते हैं इसलिए शिक्षकों का सम्मान होना जरूरी है। क्योंकि शिक्षक अपनी कलम से शिक्षार्थी को सुसज्जित करता है।

शिक्षार्थी वह कोरा कागज है जिस पर जैसी आकृति हो रखी जाएगी वह ऐसा ही हो जाएगा, इसलिए शिक्षक का शिक्षार्थी के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए ऐसे युवा दिवस पर आज राष्ट्रीय छात्र परिषद के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। वहीं  संपूर्ण समाज को सही दिशा देने वाले पत्रकार का सम्मान होना भी अति आवश्यक है, क्योंकि उनकी कलम संपूर्ण समाज में जागृति लाती है। 

राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल ने बताया कि आज संपूर्ण भारत के अंदर बहन बेटियों की रक्षा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय छात्र परिषद महिला परिषद ओजस्विनी कार्य कर रही है।. बहनों के विरुद्ध समाज में बढ़ते दुराचार को समाप्त करने के लिए इस संगठन की आवश्यकता पड़ी। इसलिए आज संपूर्ण भारत के अंदर बहन बेटियों का सबसे मजबूत संगठन ओजस्विनी संपूर्ण भारत के अंदर कार्य कर रहा है।

युवा दिवस पर शिक्षक बहनों को सम्मानित किया जा रहा है। उम्मीद है कि यह लोग हमारे साथ जुड़कर समाज को व नारी को सशक्तिकरण करने में सहयोग देंगी। कार्यक्रम में 145 विद्यालयों के शिक्षक व प्रधानाचार्यों और 15 पत्रकार बंधुओं का सम्मान मंच से किया गया। इस दौरान रोहन सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, वंदना शर्मा प्रांत उपाध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद, सुरेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, अर्पित सक्सेना, स्वाति शर्मा महानगर अध्यक्ष ओजस्विनी, इशांक भारद्वाज, अभिषेक श्रीवास्तव, शिवम प्रजापति, महेंद्र सैनी, दिशांत सैनी, दीप खुराना, जतिन प्रजापति, हर्षल सक्सेना, दीक्षा सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों से सीख लें युवा

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....