संभल : प्रशासन ने दिया मस्जिद के नजदीक की दुकानें खुद तोड़ लेने का अल्टीमेटम
संभल, अमृत विचार। अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहे संभल प्रशासन ने अब कोतवाली के सामने मस्जिद के निकट बनी 12 दुकानों को अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया है।
मस्जिद के गेट पर बने प्राचीन कूप को खुदवाने का काम शुरू किया गया तभी यहां आसपास पसरे अतिक्रमण पर भी प्रशासन की नजर गई। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए तो नगर पालिका के बुलडोजर ने वहां बनी एक दुकान को ध्वस्त कर दिया। अब प्रशासन ने मस्जिद से सटी 12 और दुकानों को अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया है।
एसडीएम वंदना मिश्रा ने दुकानदारों को कोतवाली बुलाकर इनसे दुकानों के स्वामित्व से संबंधित अभिलेख मांगे। एसडीएम ने बताया कि दुकानदारों के पास दुकानों के स्वामित्व से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं है। ऐसे में उन्हें अपनी दुकान खुद तोड़ने को कहा गया है। दुकानदार खुद अपना अतिक्रमण नहीं तोडेंगे तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।
ये भी पढे़ं : कल्कि देव तीर्थ समिति गठित : संभल को पर्यटन नगरी बनाने की कवायद, पतंजलि के साथ ओएमयू साइन