Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
चित्रकूट, अमृत विचार। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विवाद की स्थिति से बचने के लिए जेल प्रशासन ने डकैत रामगोपाल यादव उर्फ गोप्पा और बंदी अखिलेश उर्फ कुमकुम को जेल से दूसरी जेलों में स्थानांतरित कर दिया है। यह कार्रवाई निदेशालय कारागार लखनऊ के निर्देश पर की गई है।
गौरतलब है कि बीते दिन रगौली जिला जेल में निरुद्ध बंदी नहरा थाना सरधुआ निवासी अखिलेश उर्फ कुमकुम के पिता राधेकृष्ण उपाध्याय ने जेलर संतोष वर्मा पर बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। राधेकृष्ण का दावा था कि कुमकुम ने उससे मिलाई के दौरान यह बात बताई थी।
यह भी आरोप लगाया था कि जेलर ने उस पर डकैत रामगोपाल उर्फ गोप्पा यादव के मामले में सुलह को राजी होने का दबाव डाला था। यहां बताना जरूरी है कि डकैत गोप्पा पर नौ मई 2016 को कुमकुम के जीजा विनोद कुमार पांडेय सहित तीन लोगों की हत्या का आरोप है। इस मामले में कुमकुम गवाह है। इस पूरे मामले पर हालांकि जेलर ने आरोपों को सरासर बेबुनियाद बताया था।
गोप्पा को भेजा गया फतेहपुर जेल
जेल अधीक्षक शशांक पांडेय ने बताया कि कुछ दिन से गोप्पा और कुमकुम के बीच विवाद चल रहा था। इस संबंध में निदेशालय कारागार लखनऊ को पत्र भी भेजा गया था। इसके बाद दोनों बंदियों को अलग-अलग जेल भेज दिया गया है। गोप्पा को फतेहपुर जिला जेल और कुमकुम को जिला कारागार प्रयागराज स्थानांतरित किया गया है। इन दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह इन जेलों में भेज दिया गया।