बाराबंकी: LUCC मामले में जोनल हेड के मकान पर चला बुलडोजर, भोले-भाले लोगों के ठगे करोड़ों रुपए

बाराबंकी: LUCC मामले में जोनल हेड के मकान पर चला बुलडोजर, भोले-भाले लोगों के ठगे करोड़ों रुपए

बाराबंकी, अमृत विचार। जिले में एलयूसीसी नाम की फर्जी कोऑपरेटिव कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों को रुपया दुगना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंगस्टर उत्तम सिंह राजपूत पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने उसके चित्रगुप्त नगर स्थित बिना नक्शा पास घर पर बुलडोजर चलाया। इस मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हो चुका है।

बता दें कि निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार एलयूसीसी के कथित जोनल हेड उत्तम राजपूत और उसकी पत्नी माया ईनामी अपराधी घोषित किए जा चुके हैं। इनकी संपत्तियों की जांच के दौरान जिला प्रशासन को पता चला कि शहर में इनका मकान जमुरिया नाले के पास ग्रीन बेल्ट में बना है। जांच में अस्पताल भी मानक विहीन पाया गया। जिसके बाद नोटिस जारी कर जिला प्रशासन ने मकान ढहाने का नोटिस जारी किया था।

4

लेकिन नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर रविवार को तहसील व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम जेसीबी लेकर उत्तम राजपूत के घर पहुंची। जेसीबी से मकान ढहाने की शुरूआत की गई। वहीं मकान को तोड़े जाने से पूरे लेकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। एसडीएम आर जगत साईं ने बताया कि अवैध रूप से बने मकान को लेकर 15 दिन पहले ही नोटिस जारी गई थी। जिसका कोई जवाब नहीं मिला। जिसके चलते अब मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

ईडी भी कर रही घोटालेबाजों की जांच

एलयूसीसी कंपनी ने कम समय में धन दोगुना करने का झांसा देकर जिले के साथ ललितपुर व अन्य राज्यों में हजारों लोगों से रकम जमा करवाकर हड़प लिया है। बाराबंकी में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। कंपनी का मुख्य संचालक समीर अग्रवाल दुबई में छिपा बैठा है। जिले में कंपनी के अहम पदाधिकारी रहे उत्तम सिंह राजपूत व उसकी कोषाध्यक्ष पत्नी माया फरार हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने भी उत्तम और माया की संपत्तियों का ब्यौरा तलब किया है। जिसपर पुलिस प्रशासन विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक ईडी जल्द ही इस मामले में जेल भेजे गए एजेंट और निवेशकों से पूछताछ भी करेगी।

यह भी पढ़ें:-प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....