संभल की महमूद खां सराय में पाट दिया कुंआ, देवी मंदिर किया परिसर में बंद...महिलाओं का हंगामा
शिकायत मिलने पर प्रशासन ने कराई कुंए की खोदाई, मंदिर की जमीन की भी होगी नापजोख
संभल के महमूद खां सराय में कुएं की खोदाई करता बुलडोजर...संभल के महमूद खां सराय में मंदिर मुक्त कराने की मांग उठाती महिलाएं।
संभल, अमृत विचार। संभल के महमूद खां सराय में सार्वजनिक कुंए का पटान कर दिया गया जबकि चामुंडा माता के प्राचीन मंदिर को फैक्ट्री परिसर में बंद कर लिया गया। मौहल्ले के लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने कुंए को खोदवाने का काम किया। मंदिर चारों तरफ बनाई गई दीवारों को गिराकर मंदिर को मुक्त कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया। राजस्व विभाग ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद मंदिर की भूमि को लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मौहल्ला महमूद खां सराय के लोगों ने जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया से शिकायत कर कहा था कि उनके मौहल्ले में कुंए का पटान कर लिया गया है और कुंए की जमीन पर रास्ता खोलकर कब्जा किया जा रहा है। इसके साथ ही चामुंडा मंदिर को भी दीवारें बनाकर फैक्ट्री परिसर में बंद करने और उसकी जमीन पर कब्जा जमाने की शिकायत की गई थी। इस शिकायत को लेकर प्रशासन ने गुरुवार को कार्रवाई शुरु की। नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर राजस्व टीम के साथ महमूद खां सराय पहुंचे।
यहां नगर पालिका का बुलडोजर मंगाकर कुंए की खोदाई का काम शुरु कराया गया। बुलडोजर ने आठ से दस फिट गहराई तक कुएं को खोद दिया। अब आगे की खोदाई मजदूर लगाकर कराने की तैयारी है। मौहल्ले के लोगों ने बताया कि परिवार में शादी से लेकर बच्चे के नामकरण व अन्य अनुष्ठानों में इसी कुएं पर पूजा अर्चना वह और उनके पुरखे करते आये हैं। अब कुएं को पाटकर उसका वजूद समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। जब कुंए की खोदाई का काम शुरु हुआ तो वहां महिला व पुरुषों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
मंदिर को मुक्त कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया हंगामा
संभल के महमूद खां सराय में राजस्व विभाग की टीम ने बंद किये गये कुंए की खोदाई का काम शुरु कराया तो पास ही स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर को मुक्त कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने हंगामा शुरु कर दिया। महिलाओं का आरोप था कि धर्मशाला और मंदिर की जमीन पर कब्जा कर मंदिर को फैक्ट्री परिसर के अंदर कर लिया गया है जिस कारण वह मंदिर में दर्शन पूजन भी नहीं कर पाती हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नापजोख के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
राजस्व विभाग की टीम ने महमूद खां सराय में पहुंचकर कुंए की खोदाई का काम शुरु कराया तो दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं इकट्ठा होकर वहां पहुंच गईं। महिलाओं ने नायब तहसीलदार व अन्य कर्मियों से कहा कि उनके प्राचीन चामुंडा मंदिर की जमीन पर कब्जा जमाकर मंदिर को कारोबारी ने फैक्ट्री परिसर में कैद कर लिया है। महिलाओं ने फैक्ट्री गेट के अंदर ले जाकर चामुंडा मंदिर का हाल भी दिखाया। बताया कि मंदिर के साथ ही यहां पर धर्मशाला भी थी लेकिन सारी जमीन पर कब्जा कर मंदिर के नाम पर एक छोटी से कोठरी छोड़ी गई है। वहां तक आने के लिए भी उन्हें पहले फैक्ट्री का गेट खुलवाना पड़ता है। मांग रखी कि मंदिर और धर्मशाला की जमीन को कब्जामुक्त कराया जाये ताकि वह अपने धार्मिक अनुष्ठान व पूजा अर्चना कर सकें। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह जमीन के दस्तावेज देखने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें : संभल : डीएम ने कहा-पुलिस चौकी की जमीन वक्फ भूमि की नहीं, पूरा वक्फनामा फर्जी...दर्ज होगा मुकदमा