कानपुर में पॉलिसी बंद कराने और परिचित बनकर दो से साइबर ठगी: अधिवक्ता और अन्य को बनाया निशाना
कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता समेत दो लोगों को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। एक से ठग ने बैंक के क्रेडिट कार्ड से होकर पॉलिसी बंद करने की बात पर घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरे व्यक्ति को साइबर ठग ने खुद को परिचित मित्र बताकर रुपये मंगाकर ठग लिया। पीड़ितों ने पुलिस ने शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई।
ग्वालटोली के परमट निवासी विक्रम प्रताप सिंह के अनुसार वह अधिवक्ता है। बताया कि बीते बुधवार को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई और खुद को इंडसाइंड बैंक क्रेडिट कार्ड से बताया। कहा कि आपके कार्ड पर हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी चल रही है।
इस पर उन्होंने इसे बंद करने को कहा। बताया कि इस पर शातिर ने उन्हें उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जैसे ही लिंक को खोला और डिटेल भरी वैसे ही दो वार में 75 हजार रुपये कट जाने का मैसेज आया। वहीं सिविल लाइंस निवासी महेंद्रनाथ के अनुसार गुरुवार को उनके मोबाइल एक अंजान नंबर से कॉल आई खुद को परिचित मित्र दुर्गेश शुक्ला बताया। आवाज मिलती जुलती होने के चलते उन्हें शक नहीं हुआ।
इस पर आरोपी ने उनसे कहा कि ऑपरेशन के लिए एक डॉक्टर को भुगतान करना है। इस पर उन्होंने अपने बेटे को दूसरे नंबर से कॉल करके उसके बताए गए नंबर पर एचडीएफसी बैंक से कई बार में 2 लाख रुपये जमा कर दिया। फिर से रुपये मांगने पर उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइवर सेल के साथ ग्वालटोली थाने में की। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।