कानपुर में एक बार फिर कार सवार गिरोह सक्रिय: आठ दुकानों में चोरी, पुलिस ने CCTV के आधार पर दो को हिरासत में लिया

कानपुर में एक बार फिर कार सवार गिरोह सक्रिय: आठ दुकानों में चोरी, पुलिस ने CCTV के आधार पर दो को हिरासत में लिया

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थानाक्षेत्र में स्थित कबाड़ी मार्केट में एक सप्ताह से कार सवार गिरोह आठ दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। शनिवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया। जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी कपिल सब्बरवाल ने बताया कि एक सप्ताह से सरोजिनी नगर स्थित कबाड़ी मार्केट में दुकान के बारे रखे माल को कार सवार और लोडर से सवार युवक चोरी कर ले जा रहे थे। जिसकी शिकायत के बावजूद फजलगंज व नजीराबाद पुलिस सीमा विवाद के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। 

जिसके बाद व्यापारियों ने रोष जताते हुए दुकानें बंद कि तो पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले की जांच शुरू की। शनिवार को फजलगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को कार समेत गिरफ्तार किया। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में KDA की 1.68 अरब की जमीन पर फर्जीवाड़ा: पनकी गंगागज में भूमि खताैनी दूसरे के नाम मिली दर्ज, विभागीय जांच में हुआ खुलासा