कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम

कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार सुबह सचेंडी मोड पर कानपुर नेशनल हाईवे पर चकरपुर मंडी के पास गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत हो गई। एलपीजी टैंकर में रिसाव से गैस लीकेज होने लगी। जिससे जाम भी लग गया। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही इंडियन गैस के कर्मचारी भी पहुंचे। राहत व बचाव कार्य जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। करीब छह घंटे से गैस रिसाव को रोकने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं पुलिस ने हाईवे के एक लेन को बंद करके वाहनों को सर्विस लेन से निकाल रही है।

घटना की तस्वीरें देखिये... 

IMG-20250112-WA0018

IMG-20250112-WA0018

IMG-20250112-WA0014

IMG-20250112-WA0014

IMG-20250112-WA0013

IMG-20250112-WA0015

ेKanpur Sachendi Tanker Leakage 1

ेKanpur Sachendi Tanker Leakage 2

पुलिस ने आसपास के लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह हादसा छह बजे सचेंडी इलाके में चकरपुर मंडी के पास ओरिएंट रिसॉर्ट के सामने हुआ। टैंकर और पिकअप टक्कर होने के बाद गैस कंटेनर से एलपीजी गैस का रिसाव शुरू हो गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगाें से भी अलर्ट रहने के लिए कहा। हादसे के बाद इंडियन ऑयल के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंडियन ऑयल की टीम मौके पर रिसाव बंद करने में जुटी है।

करीब 20 किमी लगा लंबा जाम

देखते ही देखते 15 से 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद पुलिस ने अनाउंस करके आसपास के घरों में लाइट, चूल्हा आदि नहीं जलाने का निवेदन किया। वहां मौजूद गाड़ियों के भी ड्राइवर को गाड़ियों के इंजन बंद करने को कहा गया। इस दौरान घटनास्थल से अकबरपुर और रामदेवी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। लगभग डेढ़ बजे टैंकर को क्रेन से किनारे करने के बाद यातायात बहाल हो सका। हादसे के चलते वाहनों को सर्विस लेन से निकाला गया, तीन बजे तक हजारों वाहन की लाइन लगी रही।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कोयलानगर चौकी से 50 मीटर दूर कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग: दूर तक दिख रही लपटें...फायर ब्रिगेड ने पाया काबू