Good News: कानपुर-मुंबई तक आकाशा की फ्लाइट भी...इस दिन से भरेगा उड़ान, अगले माह से शुरु हो सकती टिकट की बुकिंग

186 सीटर विमान 27 मार्च से भरेगा उड़ान

Good News: कानपुर-मुंबई तक आकाशा की फ्लाइट भी...इस दिन से भरेगा उड़ान, अगले माह से शुरु हो सकती टिकट की बुकिंग

कानपुर, अमृत विचार। शहवासियों के लिए खुशखबरी है। कानपुर से मुंबई के लिए अभी इंडिगो एयरलाइंस का विमान उड़ान भर रहा है लेकिन अब आकाशा एयरलाइंस का विमान भी कानपुर-मुंबई-कानपुर के मध्य उड़ान भरने की तैयारी में है। 27 मार्च से इसकी उड़ान की तैयारी है।

यह विमान 186 सीटर होगा जो मुंबई से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरेगा और 11 बजे कानपुर लैंड करेगा। कानपुर से सुबह 11.30 बजे टेकआफ करेगा और दोपहर 2 बजे मुंबई पहुंचेगा। इस विमान में टिकट की बुकिंग अगले माह से शुरु हो सकती है। 

आकाशा एयरलाइंस की कानपुर से उड़ान की तैयारी दो साल से चल रही थी लेकिन कानपुर से मजबूत पैरवी नहीं होने के कारण विमान अयोध्या से उड़ान भरने लगा था। पिछले वर्ष जब अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तो यात्री लोड बढ़ने पर आकाशा एयरलाइंस ने अयोध्या से उड़ान शुरू कर दी थी।

हैदराबाद की फ्लाइट 2 घंटे लेट 

शुक्रवार को हैदराबाद से कानपुर आने वाली फ्लाइट 2 घंटे लेट रही जिससे कानपुर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान रहे। हैदराबाद से विमान लगभग 3.40 बजे कानपुर में लैंड हुआ। कानपुर एयरपोर्ट पर विमान के आने की षणा की गई तो यात्रियों ने राहत की सांस ली क्योंकि यात्रियों की जान अटकी थी कि कहीं विमान निरस्त न हो जाए। 

हैदराबाद से ही फ्लाइट ने 2 घंटे लेट उड़ान भरी थी। मुंबई और दिल्ली का विमान समय से आया लेकिन हैदराबाद का विमान 2 घंटे लेट रहा। कानपुर में विजिबिलिटी समेत कोई समस्या नहीं थी।- सैय्यद, महाप्रबंधक, इंडिगो एयरलाइंस, कानपुर एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें- एयर होस्टेज बनने का प्रशिक्षण देने के बाद इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा: कानपुर में युवती से तीन लाख की ठगी, जानें- पूरा मामला

ताजा समाचार

झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा
तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रहा खेल
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा