Good News: कानपुर-मुंबई तक आकाशा की फ्लाइट भी...इस दिन से भरेगा उड़ान, अगले माह से शुरु हो सकती टिकट की बुकिंग

186 सीटर विमान 27 मार्च से भरेगा उड़ान

Good News: कानपुर-मुंबई तक आकाशा की फ्लाइट भी...इस दिन से भरेगा उड़ान, अगले माह से शुरु हो सकती टिकट की बुकिंग

कानपुर, अमृत विचार। शहवासियों के लिए खुशखबरी है। कानपुर से मुंबई के लिए अभी इंडिगो एयरलाइंस का विमान उड़ान भर रहा है लेकिन अब आकाशा एयरलाइंस का विमान भी कानपुर-मुंबई-कानपुर के मध्य उड़ान भरने की तैयारी में है। 27 मार्च से इसकी उड़ान की तैयारी है।

यह विमान 186 सीटर होगा जो मुंबई से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरेगा और 11 बजे कानपुर लैंड करेगा। कानपुर से सुबह 11.30 बजे टेकआफ करेगा और दोपहर 2 बजे मुंबई पहुंचेगा। इस विमान में टिकट की बुकिंग अगले माह से शुरु हो सकती है। 

आकाशा एयरलाइंस की कानपुर से उड़ान की तैयारी दो साल से चल रही थी लेकिन कानपुर से मजबूत पैरवी नहीं होने के कारण विमान अयोध्या से उड़ान भरने लगा था। पिछले वर्ष जब अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तो यात्री लोड बढ़ने पर आकाशा एयरलाइंस ने अयोध्या से उड़ान शुरू कर दी थी।

हैदराबाद की फ्लाइट 2 घंटे लेट 

शुक्रवार को हैदराबाद से कानपुर आने वाली फ्लाइट 2 घंटे लेट रही जिससे कानपुर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान रहे। हैदराबाद से विमान लगभग 3.40 बजे कानपुर में लैंड हुआ। कानपुर एयरपोर्ट पर विमान के आने की षणा की गई तो यात्रियों ने राहत की सांस ली क्योंकि यात्रियों की जान अटकी थी कि कहीं विमान निरस्त न हो जाए। 

हैदराबाद से ही फ्लाइट ने 2 घंटे लेट उड़ान भरी थी। मुंबई और दिल्ली का विमान समय से आया लेकिन हैदराबाद का विमान 2 घंटे लेट रहा। कानपुर में विजिबिलिटी समेत कोई समस्या नहीं थी।- सैय्यद, महाप्रबंधक, इंडिगो एयरलाइंस, कानपुर एयरपोर्ट

ये भी पढ़ें- एयर होस्टेज बनने का प्रशिक्षण देने के बाद इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा: कानपुर में युवती से तीन लाख की ठगी, जानें- पूरा मामला

ताजा समाचार

इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश
बहराइच: खेत में 6 माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में दहशत, दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा
बदायूं: मुठभेड़ में गोतस्कर को लगी गोली...25 हजार का सर पर था इनाम, अब आया पुलिस के हाथ
Kushinagar News: कुशीनगर में इनामी बदमाश और दो पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
दिल्ली चुनाव: सत्ता के लिए आम आदमी पार्टी विदेशों से मंगा रही मतदाता, BJP का आरोप, जानें पूरा मामला