बहराइच: होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सड़क किनारे अचेतावस्था में मिला जवान
बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के कटघरा कला गांव निवासी होमगार्ड जवान कपिल देव सिंह (45) पुत्र राम शंकर सिंह की तैनाती कैसरगंज कोतवाली में थी। शनिवार को होमगार्ड जवान बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। रास्ते में कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर वह अचेतावस्था में मिले। सूचना पर परिवार के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिवार के लोगों का कहना है कि होमगार्ड जवान ने कोतवाली में आमद दर्ज कराया। इसके बाद ड्यूटी पर जाते समय वह जमीन पर गिरे। कैसे गिरे, यह जानकारी नहीं है। वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आठ जनवरी से होमगार्ड जवान गैर हाजिर चल रहे थे। ड्यूटी के लिए आमद दर्ज नहीं कराई थी।
ये भी पढ़ें- Bahraich News : चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित