Amrit Vichar Exclusive: महाकुंभ पर बेबी फीडिंग कक्ष और एसी लॉज...वृद्ध श्रद्धालु के लिए सेंट्रल पर भव्य व्यवस्था

बेबी फीडिंग रूम के लिए स्लीपर वेटिंग हॉल किया गया चिह्नित

Amrit Vichar Exclusive: महाकुंभ पर बेबी फीडिंग कक्ष और एसी लॉज...वृद्ध श्रद्धालु के लिए सेंट्रल पर भव्य व्यवस्था

कानपुर, (शिव प्रकाश मिश्र)। महाकुंभ पर इस बार श्रद्धालुओं को सेंट्रल स्टेशन पर कई सुविधाएं मिलेंगी। यात्री ठंड में प्लेटफार्म पर बैठकर ठिठुरेंगे नहीं। दुधमुंहे बच्चों के लिए प्लेटफार्म एक पर बेबी फीडिंग कक्ष भी तैयार हो रहा है। स्टेशन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्लीपिंग पॉड व ग्राउंड फ्लोर पर वातानुकूलित एक्जीक्यूटिव एसी लॉज के साथ वाईफाई की भी सुविधा मिलेगी। 

स्टेशन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर दो कमरों में 17-17 स्लीपिंग पॉड हैं। जिसे 1 से 12 घंटे तक बुक कराया जा सकता है। वातानुकूलित पॉड में श्रद्धालुओं के लिए वाईफाई की सुविधा है। सामान भी चोरी होने का डर नहीं रहता है। इसे अंदर से लॉक कर सकते हैं। 

वहीं ग्राउंड फ्लोर पर डबल स्टोरी एक्जीक्यूटिव लॉज में सारी सुविधाएं मिलेंगी। सीसीटीवी भी हैं। लॉज में हर रिक्लाइनर सोफा सीसीटीवी की निगरानी में है। नींद में होने पर भी बैग सुरक्षित रहेगा। लॉज में 28  रिक्लाइनर सोफा हैं। जिस पर लेटकर आराम कर सकते हैं। वहीं 4 मीटर लंबे 12 सोफा बैठने के लिए हैं। महाकुंभ पर यहां बुजुर्ग और श्रद्धालुओं को प्राथमिकता मिलेगी। 

Sleeping Area 1

डॉरमेट्री रूम भी तैयार 

स्टेशन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर डॉरमेट्री रूम भी साफ-सफाई कराकर तैयार है। आठ बेड का यह रूम श्रद्धालुओं के आधार कार्ड व टिकट दिखाने पर बुक होगा। ठंड को देखते यात्रियों को कंबल आदि की सुविधा भी मिलेगी। लंबी दूरी से आने वाले श्रद्धालु इसका लाभ ले सकते हैं। 

श्रद्धालुओं के लिए तीन होल्डिंग एरिया 

महाकुंभ पर श्रद्धालुओं के रुकने की अस्थायी व्यवस्था भी सेंट्रल पर होगी। सिटी साइड में एक और कैंट साइड की ओर दो स्थानों पर होल्डिंग एरिया में श्रद्धालु रुक सकेंगे। यहां अस्थायी शौचालय व स्नानघर भी होंगे। सेंट्रल स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनें, स्पेशल और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन व ठहराव होगा। इस कारण होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को रोका जाएगा। 

श्रद्धालुओं की हर सुविधा, सुरक्षा व सहूलियत का ध्यान रखा जा रहा है। प्रतीक्षालय, स्लीपिंग पॉड, लॉज, डॉरमेट्री रूम साफ कराकर तैयार कराया गया है। प्रवेश व निकास रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। रास्तों पर नियमित गश्त होती रहेगी।- अवधेश कुमार द्विवेदी, स्टेशन अधीक्षक

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2025: पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र में मनेगी मकर संक्रांति, जानें दान पुण्य और स्नान का शुभ मुहूर्त

ताजा समाचार

बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी
Kanpur: हद है, कड़ाके की सर्दी में रात में लगा रहे शिविर, फार्मा रजिस्ट्री के शिविरों का हाल बेहाल, दिन में नहीं चल रही साइट
भाजपा ने केजरीवाल के लिए जारी किया धांसू गाना, सुनकर हो जाएंगे लोट-पोट, देखें Video
संभल : चंदौसी में प्राचीन बावड़ी की जद में आया मकान, 24 घंटे का नोटिस देकर करवाया खाली...जानिए क्या बोले DM?
कन्नौज में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन के पास बन रही बिल्डिंग का लिंटर गिरा, 36 मजदूर दबे...14 को निकाला गया
Bareilly: संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, डॉ अरुण कुमार बोले- सीएम से करेंगे बात