कानपुर के नयागंज में मिर्च वाली गली में आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले: माल नहीं ले जा पाए चोर, व्यापारियों में आक्रोश

कानपुर के नयागंज में मिर्च वाली गली में आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले: माल नहीं ले जा पाए चोर, व्यापारियों में आक्रोश

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में चोरों ने एक बार फिर नयागंज को निशाना बनाया। शुक्रवार देर रात चोरों ने नयागंज मिर्च वाली गली में आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़े, साथ ही शटर के कुंडे भी तोड़े। हालांकि चोर किसी भी दुकान से कोई माल नहीं ले जाए पाए है। सूचना पाकर कलक्टरगंज थाने की पुलिस, एसीपी कलक्टरगंज, फोरेंसिक टीम, सर्विलांस और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और जांच की।

आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले

नयागंज स्थित मिर्च वाली गली में मसाले, ज्वैलर्स समेत तमाम दुकानें बनी हुई है। शुक्रवार रात व्यापारी दुकान बंद कर रोजाना की तरह घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने आए, इस दौरान करीब आधा दर्जन दुकानों में शटर के ताले टूटे मिले। चोरों ने शटर के कुंडे भी तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि किसी भी दुकान से माल नहीं ले जा पाए।

सीसीटीवी में चोर कैद, लोडर लेकर आए थे

चोरी की जानकारी व्यापारियों ने पुलिस को दी। कलक्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी। इस दौरान दुकानों में लगे जब सीसीटीवी चेक किए गए तो कैमरे भी टूटे मिले। वहीं, एक दुकान में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर लोडर से आए थे, चोरों के हाथ में साबड़ भी दिख रहा है। 

व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

नयागंज, कलक्टरगंज, बिरहाना रोड यह सभी इलाकों में दुकानें बनी हुई है। लेकिन लगातार चोरियां होने से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे है। सूत्रों की माने तो कुछ व्यापारियों का कहना है कि ठंड में पुलिस गश्त न होने से चोर फायदा उठा रहे है। चोरी की जानकारी पाकर मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा, किराना मर्चेंट एसो अध्यक्ष अवधेश बाजपेई, एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष रोशन गुप्ता, चेयरमैन श्यामलाल मूलचंदानी, महामंत्री सचिन त्रिवेदी और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन आनंद घटनास्थल पर पहुंचे। लगातार चोरियां होने से आक्रोश जताया।

गोल्डी मसाले की मेन दुकान में हुई थी चोरी

बीते पांच दिन पहले कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में शहर के बड़े मसाला कारोबारी की मेन रोड की दुकान के ताले तोड़कर चोर ने नकदी और माल समेत 30 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक्सप्रेस रोड पर लाला रामचंद्र गुप्ता एंड संस के नाम से सिविल लाइंस निवासी अंकुर गुप्ता का कारोबार है। दुकान पर शटर लगा है, और उसके बाहर एक जिंगले का गेट अलग से लगा हुआ है। उसी जिंगले के गेट को फांदकर शनिवार देर रात लगभग दो बजे चोर दाखिल हुआ। उसके बाद उसने कटर से शटर में लगे दोनों ताले तोड़े। फिर दुकान के अंदर दाखिल हो गया। वहां पर गल्ले में रखे 15 लाख रुपये नकद और 12 लाख का सामान, दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन चुरा लिया। तकरीबन 30 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

नोट- यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Amrit Vichar Exclusive: महाकुंभ पर बेबी फीडिंग कक्ष और एसी लॉज...वृद्ध श्रद्धालु के लिए सेंट्रल पर भव्य व्यवस्था

ताजा समाचार

तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रही सरकारी धन की बंदरबांट
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा  
बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी