Lucknow News: उपकेंद्रों पर ढूंढते रह जाओगे शौचालय और पेयजल की सुविधा, मनमौजी बने अफसर

Lucknow News: उपकेंद्रों पर ढूंढते रह जाओगे शौचालय और पेयजल की सुविधा, मनमौजी बने अफसर

लखनऊ, अमृत विचार: पॉवर कॉरपोरेशन ने उपकेंद्रों पर उपभोक्ताओं के लिए पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने भी गाइड लाइन जारी की, लेकिन प्रदेश के विभिन्न जिलों की कौन कहे, राजधानी में ही यह व्यवस्था लागू नहीं दिख रही है। शहर के करीब 125 उपकेंद्रों में से कई का हाल देखा गया तो स्थिति बिल्कुल उलट दिखी। उपकेंद्रों पर न पानी मिला और न ही शौचालय की सुविधा।

राजधानी के तीन अलग-अलग उपकेंद्रों का हाल बेहाल है, जहां पॉवर कारपोरेशन के जिम्मेदारों और बड़े अफसरों के निर्देशों तक पर अमल नहीं किया गया है। दरअसल, एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेकर बिल को जमा करने के लिए इन दिनों उपभोक्ताओं की भीड़ बिजली उपकेंद्रों पर जुट रही है। ऐसे में शहर के करीब 125 उपकेंद्रों के अधिकांश बिजली घरों में अधिकारियों ने न तो पीने के पीने का इंतजाम किया है और न ही शौचालय। उपभोक्ता उपकेंद्रों पर इन्हें तलाशता है, लेकिन उसे यह जरूरी सुविधा भी ढूंढे नहीं मिलती। ऐशबाग बिजली उपकेंद्र हो या चिनहट। शहर के करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा बिजलीघरों में उपभोक्ताओं को न तो पीने के पानी की सुविधा मिल रही है और न ही शौचालय। बिजली संबंधी समस्याओं को निपटाने के लिए आ रहे बुजुर्ग और महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इन उपकेंद्रों पर बुर हाल

...बीकेटी का मामापुर बाना बिजली उपकेंद्र

बक्शी का तालाब स्थित मामापुर बाना बिजली उपकेंद्र में न तो पीने के पानी का इंतजाम है और न ही अधिकारियों ने शौचालय की व्यवस्था है। इस उपकेंद्र से करीब डेढ़ लाख की आबादी को 9 फीडर के जरिए बिजली आपूर्ति की जा रही है। बावजूद इसके उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की कमी है। समस्या को लेकर जेई रामपाल ने बताया कि उपभोक्ता पीने के पानी की बोतल बाहर से लेकर आ रहे है, क्योंकि यहां लगा सबमर्सिबल महीनों से खराब पड़ा है।

...शाढ़ामऊ बिजली उपकेंद्र

इस उपकेंद्र पर भी उपभोक्ताओं के लिए न तो शौचालय है और न ही पेयजल की कोई व्यवस्था की गई है, जबकि करीब दो लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र को 10 फीडरों के जरिए बिजली आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में इस उपकेंद्र पर आने वाले उपभोक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं।

...गहरू बिजली उपकेंद्र

सिस गोमती के नादरगंज गहरू पॉवर हाउस पर भी मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। इस उपकेंद्र पर बने शौचालय में महीनों से ताला पड़ा है। इस उपकेंद्र का यह शौचालय उपभोक्ताओं के लिए शो-पीस बनकर रह गया है।

जिन उपकेंद्रों पर पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है। उन बिजली उपकेंद्रों के अधिकारियों से जवाब तलब कर आगे की कार्रवाई सुनिश्वित की जाएगी।
-आशीष अस्थाना, मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती

यह भी पढ़ेः अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी