कानपुर में लूट के बाद युवक की हत्या कर शव फेंका: जेब से पैसे गायब, आपत्तिजनक सामग्री और सेक्सवर्धक दवा मिली

अमेठी दुर्गापुर निवासी युवक लखनऊ में करता था काम

कानपुर में लूट के बाद युवक की हत्या कर शव फेंका: जेब से पैसे गायब, आपत्तिजनक सामग्री और सेक्सवर्धक दवा मिली

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार थानाक्षेत्र में अमेठी के युवक का शव रेल ट्रैक के पास मिला। जीआरपी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की बात कही। पुलिस परिजनों से ट्रेन हादसे की बात कहकर मनवाने के लिए दिनभर पोस्टमार्टम हाउस में जद्दोजहद करती रही।

परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी की पुष्टि हुई है। इंजरी से युवक कोमा में गया और उसकी जान चली गई। पोस्टमार्टम प्रभारी नवनीत चौधरी के अनुसार किसी भारी चीज से सिर पर प्रहार किया गया। 

जिला अमेठी के थाना पीपरपुर के गांव दुर्गापुर निवासी 22 वर्षीय जोगेंद्र यादव लखनऊ के गोमती नगर में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में मां शिवलली देवी, शादीशुदा बहन हैं। पिता निर्भय कुमार यादव का देहांत हो चुका है। बड़े भाई वीरेंद्र यादव ने बताया कि वह बीते सोमवार को घर से लखनऊ नौकरी पर गया था। वह वहां पर कमरा लेकर रहता था।

बताया कि गुरुवार रात साढ़े नौ बजे उन लोगों के पास रेलबाजार पुलिस का फोन पहुंचा। पुलिस ने जोगेंद्र का शव मिलने की जानकारी दी। इस पर वे लोग देर रात कानपुर पहुंचे। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने हत्या की बात कही। परिजनों के अनुसार उनका कानपुर में दूर-दूर तक कोई नाते रिश्तेदार नहीं है तो जोगेंद्र सुजातगंज जैसे इलाके में कैसे पहुंच गया।

इस संबंध में रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि युवक पिछले एक सप्ताह से लगातार खाते से रुपये निकाल रहा था। फोन करके किसी से बात कर रहा था कि अब जीना नहीं है। परिजन अगर तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस बोली, रिपोर्ट यहां न दर्ज कराओ

पोस्टमार्टम हाउस में जोगेंद्र के बड़े भाई वीरेंद्र और चचेरे भाई धर्मेंद्र ने कहा कि रातभर पुलिस उन लोगों को हादसे की कहानी सुनाती रही। शुक्रवार दिनभर पुलिस उन लोगों से किसी को कुछ भी बताने से मना करती रही। पुलिस ने नसीहत दी कि रिपोर्ट यहां न दर्ज कराओ। कहां 190 किमी से आकर थाना चौकी कोर्ट दौड़ पाओगे। 

खाते से निकाले 32 हजार

बड़े भाई वीरेंद्र के अनुसार रेलबाजार पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान जोगेंद्र की जेब में कंडोम और सेक्सवर्धक दवा मिली है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उसने खाते से बायोमैट्रिक तरीके से 32 हजार रुपये निकाले थे। वो रुपये भी लूट लिए गए। 

आशनाई की ओर इशारा 

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों का कानपुर में एक भी रिश्तेदार व मिलने वाला नहीं है। जोगेंद्र भी अमेठी से लखनऊ काम के लिए अप डाउन करता था। ऐसे में सुजातगंज इलाके में रेलवे ट्रैक किनारे शव मिलना कहीं न कहीं आशनाई की ओर इशारा कर रहा है। पास से मिली आपत्तिजनक चीजों उस ओर इशारा कर रही हैं।

ताजा समाचार

लखनऊः आश्रम पद्धति के स्कूलों में खाली पड़े 1000 के अधिक पद, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने कहा-वाइड पर गेंदबाजों को छूट देने पर विचार कर रही है आईसीसी क्रिकेट समिति
Whatsapp पर महिला कांस्टेबल का फोटो लगाकर करता था वसूली, सिपाही गिरफ्तार...SP ने किया निलंबित
Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये
अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी
Venezuela : निकोलस मादुरो ने विरोधों के बीच राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, बोले-बड़ी जीत, मैं लोगों का ऋणी हूं