मुरादाबाद : मुंशी को चकमा देकर ट्रक चालक 50 लाख का लहसुन लेकर हुए फरार, रिपोर्ट दर्ज

दो ट्रकों में भरा था 22 टन माल, बुलंदशहर में एक ट्रक के पकड़े जाने पर खुली पोल

मुरादाबाद : मुंशी को चकमा देकर ट्रक चालक 50 लाख का लहसुन लेकर हुए फरार, रिपोर्ट दर्ज

पाकबड़ा/मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रक चालक मुंशियों को चकमा देकर दो ट्रकों से 50 लाख का लहसुन लेकर फरार हो गए। ट्रक लेकर फरार होने की भनक जैसे ही मुंशियों को लगी। दोनों मुंशियों ने ट्रक चालकों का नंबर मिलाया। दोनों के फोन स्विच ऑफ आने पर इसकी जानकारी उन्होंने अपने मलिक को दी। सूचना पर माल के मालिक मौके पर पहुंचे। इतने में ही उससे पहले जा रहे तीसरे ट्रक को बुलंदशहर पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बाद इन दोनों की भी पोल खुल गई। माल के मालिक ने थाने पहुंचकर दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कुशीनगर के कस्बा व थाना पडरौना निवासी दिव्यांशु जायसवाल पुत्र हरि नारायण जायसवाल ने तीन ट्रक लहसुन भरकर 4 जनवरी को दिल्ली मंडी के लिए भेजे थे। तीनों ट्रकों पर व्यापारी ने अपना एक-एक मुंशी साथ में भेजा था। जैसे ही तीनों ट्रक मुरादाबाद में घुसे तब एक ट्रक पहले ही आगे निकल चुका था। जबकि पीछे चल रहे दो ट्रक हाईवे पर लोधीपुर राजपूत के पास खाना खाने के ढाबे पर रुक गए।

दोनों ट्रक चालक वसीम पुत्र अख्तर निवासी 118 दतावली गोकुलपुर किठौर मेरठ एवं शहजाद पुत्र रजफ निवासी आदर्श नगर गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ ने कुशीनगर निवासी दोनों मुंशियों रोहित एवं विकास से कहा कि तुम खाना लगवाओ, हम तेल डलवा कर आते हैं। उसके थोड़ी देर बाद जब मुंशियों ने फोन कर कहा कि आ जाओ। तब उन्होंने कहा कि आगे आरटीओ की गाड़ी खड़ी है 10 किलोमीटर पीछे आ जाओ। जैसे ही वह ऑटो से 10 किलोमीटर पीछे गए। उसके बाद कहने लगे कि 40 किलोमीटर दिल्ली की तरफ आओ। उसके थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए। दोनों के फोन जब बंद आने लगे तो इसकी सूचना मुंशियों ने अपने मालिक को दी। व्यापारी ने अगले दिन आकर जब यहां देखा और तीसरे ट्रक की जानकारी की। तब पता चला कि तीसरा ट्रक बुलंदशहर पुलिस ने पकड़ लिया है। पाकबड़ा थाने में बिना सूचना दिए व्यापारी बुलंदशहर चले गए। वहां जाकर पता चला कि तीनों ही ट्रक चालक सारा माल गायब करने के चक्कर में थे। तीनों ही चालकों को बुलंदशहर पुलिस ने पकड़ लिया है। व्यापारी ने बताया कि 5 जनवरी को दो ट्रक चालक हमारे मुंशियों को चकमा देकर भाग गए थे। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

ऐसे पकड़े गए तीनों ट्रक चालक
तीसरा ट्रक जो सबसे आगे चल रहा था। उसने अपने कुछ लोग बुलाकर खुद चालक एवं मुंशी को रस्सी से बंधवा कर कहीं जंगल में फिंकवा दिया। विरोध करने पर उनकी पिटाई भी की गई। कुछ घंटों के बाद मुंशी एवं चालक किसी तरह बुलंदशहर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी मनगढ़ंत कहानी पुलिस को सुनाई। जब पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो ट्रक चालक ने सारी कहानी बता दी। बुलंदशहर पुलिस ने ट्रक चालक की जानकारी पर दोनों ट्रक चालकों को भी पकड़ लिया है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज