Bareilly: कंपनी के पूर्व एएसएम पर FIR, 6.5 लाख रुपये हड़पने के बाद हो गया फरार
सीबीगंज, अमृत विचार: परसाखेड़ा स्थित एकेसी वर्ल्ड मोटर्स का पूर्व एएसएम 6.5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। प्रबंधक गौतम खंडेलवाल ने थाना सीबीगंज में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रबंधक के मुताबिक जनवरी 2020 में उनके शोरूम पर इज्जतनगर की लोको काॅलोनी निवासी आशीष मोहन सक्सेना एएसएम के पद पर कार्यरत था। इसी दौरान उसने फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल के वाहन रजिस्ट्रेशन के तीन लाख पांच हजार रुपये प्राप्त किए मगर कंपनी में जमा नहीं किए।
इसके अलावा सैलरी के तीन लाख रुपये एडवांस निकाल लिए। 1 सितंबर 2023 को एक ग्राहक की शिकायत पर गोपनीय जांच की गई तब मामला पकड़ में आया। इसके बाद आशीष मोहन सक्सेना ने आना बंद कर दिया। 21 फरवरी 2024 को घटना की तहरीर सीबीगंज थाने में दी गई, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब दोबारा थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: भरोसे के नाम पर छल! दुकानदार मालिक की नाबालिग बेटी से किया रेप, गुनहगार को 10 की सजा