खिलाड़ी उत्पीड़न की शिकायत महिला सेल से करें

खिलाड़ी उत्पीड़न की शिकायत महिला सेल से करें

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी महिला सेल की प्रभारी सुनीता कुंवर ने गुरुवार को एफटीआई मैदान में उत्तराखंड की फुटबॉल महिला टीम को उत्पीड़न के खिलाफ जागरुक किया। उन्होंने कहा कि कोचिंग या खेल के दौरान महिला खिलाड़ियों को असुरक्षित या कोई परेशानी हो तो इसकी जानकारी महिला खिलाड़ियों से पुलिस को देने को कहा। महिला सेल प्रभारी ने कहा कि हरिद्वार की घटना के बाद सभी जगहों पर महिला खिलाड़ियों को जागरुक किया जा रहा है।

इसके अलावा उन्हें वूमेन सेफ्टी व साइबर अपराध से बचने के लिए तरीके बताए। महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को महिला सेल टीम ने डायल 112 व 1930 के बारे में जानकारी दी। कहा कि आपातकाल में महिलाएं इस नंबर पर अपनी परेशानी बताकर मदद ले सकती हैं। इस दौरान महिला खिलाड़ियों ने किसी भी प्रकार की वर्तमान में दिक्कत नहीं होने की बात कही।