बदायूं: ग्राम पंचायत अधिकारी रंगे हाथ 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस 

बरेली की एंटी करप्शन टीम ने जा बिछाकर किया गिरफ्तार

बदायूं: ग्राम पंचायत अधिकारी रंगे हाथ 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस 

बिसौली, अमृत विचार। साल 2024 भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। एंटी करप्शन टीम ने पिछले साल नौ लोगों का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। नए साल में एंटी करप्शन ने पहला मामला पकड़ा है। टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) को गिरफ्तार किया। उसने पूर्व प्रधान से विकास कार्य के भुगतान के नाम पर रुपये मांगे थे। टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ थाना बिनावर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराकर अपने साथ बरेली ले गई।

जिला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के सेंट्रल स्टेट कॉलोनी निवासी विनीत कुमार सक्सेना पुत्र गिरीश चंद्र सक्सेना तहसील बिसौली के मोहल्ला गुलाब बाग में रहते हैं। वह तहसील बिसौली में ग्राम पंचायत अधिकारी हैं। गांव बसई निवासी अखिलेश कुमार पाठक की पत्नी गांव की प्रधान रह चुकी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में गांव बसई में मीरा देवी के घर से निशांत के घर तक सीसी रोड, प्राथमिक विद्यालय का सीसी कार्य व कायाकल्प योजना के अंतर्गत काम कराया था। जिसका भुगतान नहीं हुआ था। काम का भुगतान कराने के एवज में विनीत कुमार सक्सेना ने अखिलेश कुमार पाठक से 10 हजार रुपये मांगे थे। रिश्वत न देने पर भुगतान न करने की बात कही। जिसके चलते अखिलेश कुमार पाठक ने बरेली जाकर एंटी करप्शन टीम को मामले से अवगत कराया और साक्ष्य भी उपलब्ध कराए थे। टीम ने जाल बिछाया। ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल ने गुरुवार दोपहर सवा बजे शिकायर्ता को ग्राम पंचायत अधिकारी के पास बिसौली के विकास खंड कार्यालय परिसर में भेजा। ग्राम पंचायत अधिकारी ने जैसे ही रुपये हाथ में लिए वैसे ही टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें तत्काल गाड़ी में बैठाकर थाना बिनावर ले गई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने बिनावर थाने में ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और साथ ले गए। टीम के सीओ ने बताया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति एंटी करप्शन टीम के मोबाइल नंबर 9454405475 और 9454401653 पर शिकायत कर सकता है। रुपये मांगने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बदायूं को प्रदेश में पहला स्थान

ताजा समाचार

Meerut Murder: दरिदों ने एक झटके में खत्‍म कर द‍िया पर‍िवार, बोरी और चादर में मिले शव, दो हिरसत
Moradabad News : मुरादाबाद के काव्य गुप्ता ने KBC में जीते 6.40 लाख, महानगर के किस्सों को भी साझा किया
दिल्ली चुनाव: सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल, जानिए ऐसा क्यों बोले सचदेवा
Kanpur में भाजपा नेता गिरफ्तार: सपा विधायक नसीम सोलंकी धमकाने पर कार्रवाई, फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया था
America : 'हश मनी' मामले में आज आएगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की डोनाल्ड ट्रंप की याचिका
UP शिक्षा विभाग में 9 अधिकारियों के तबादले, बरेली समेत 4 जिलों के DIOS भी बदले