Meerut Murder: दरिदों ने एक झटके में खत्‍म कर द‍िया पर‍िवार, बोरी और चादर में मिले शव, दो हिरासत में

Meerut Murder: दरिदों ने एक झटके में खत्‍म कर द‍िया पर‍िवार, बोरी और चादर में मिले शव, दो हिरासत में

मेरठ। शहर की घनी आबादी वाली बस्ती सुहेल गार्डन में परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इनमें से दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह जानकारी शुक्रवार को सुबह एक पुलिस अधिकारी ने दी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की नौ जनवरी को हुई हत्या के मामले में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक नामजद अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

cats

बोरी और चादर में मिले शव

 9 जनवरी, गुरुवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक घर में पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले थे। उनकी तीन बेटियों को मारकर बोरी में भरा गया, फिर बिस्तर के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस ने मरने वालों की पहचान मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अफ्शां (आठ वर्ष), अजीजा (चार वर्ष) और अदीबा (एक वर्ष) के रूप में की। 

cats

थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार, देर रात आसमां के भाई शमीम ने तहरीर दी जिसमें आसमां की देवरानी नजराना और दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  

यह भी पढ़ें:-Chandra Shekhar Azad: सांसद चंद्रशेखर आजाद के बिगड़े बोल, महाकुंभ को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

ताजा समाचार

Kanpur में पान मसाला-इस्पात फैक्ट्रियों पर तैनात रहेंगी SGST टीमें, बिना ई-वेबिल माल ले जाने पर बढ़ाई गई थी सख्ती
इटावा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: जमकर चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे, एक की मौत...आठ लोग घायल
अमेरिकी पत्रिका ने नीरज चोपड़ा को 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी करार दिया 
IMD 150 Years Celebration: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई देश आएंगे एक साथ, IMD समारोह में 'अविभाजित भारत' के मेहमान आमंत्रित
Bareilly: कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता पर झोंका फायर, आरोपियों को पकड़कर पीटा...गिरफ्तार
आतिशी का दावा, भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में करेगी पेश