Rehabilitation University ने जारी किया रिवाइज्ड एग्जामिनेशन शेड्यूल, जानें क्या हैं नई डेट्स

Rehabilitation University ने जारी किया रिवाइज्ड एग्जामिनेशन शेड्यूल, जानें क्या हैं नई डेट्स

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने अपने परास्नातक परीक्षा कार्यक्रमों में संशोधन किया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग के 11 से 21 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली विषम अधिसत्र परीक्षा में आशिक संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 13 से 21 जनवरी के मध्य संपन्न होगी। इसी प्रकार विश्वविद्यालय से संबद्ध टीएस मिश्रा कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइन्स में आयोजित बीएससी एमएलटी और बीपीटी तीसरे और चौथे वर्ष सप्लीमेंट्री और रेगुलर 2025 की परीक्षा में भी संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 18 से 22 जनवरी के बीच ली जाएगी।

वाणिज्य विभाग के अन्तर्गत संचालित परास्नातक, एमकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (माह दिसम्बर, 2024 के अन्तर्गत) 16 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य परीक्षा कराये जाने हेतु विभागों को निर्देशित किया गया है। एमकॉम प्रथम सेमेस्टर व एमकॉम तृतीय सेमेस्टर की विषम अधिसत्र परीक्षा की समय-सारणी विभागीय स्तर पर जारी की जा रही है। विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अधीन संचालित प्रबन्धशास्त्र विभाग के समस्त विद्यार्थियों को बताया गया है कि विभाग में 13 जनवरी से 25 तक विषम अधिसत्र परीक्षा का अयोजन किया गया है। जिन विद्यार्थियों की उपस्थित चिकित्सीय कारणों से पूर्ण नही है वे सभी 10 जनवरी तक चिकित्सा प्रमाण-पत्र विभागीय कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

यह भी पढ़ेः Good News: बैंक शाखा बदलने पर नहीं बदलेगा PF कार्यालय, अब किसी भी बैंक से लें पेंशन का भुगतान

ताजा समाचार