Kanpur: सपा विधायक नसीम सोलंकी और भाजपा नेता में तीखी नोकझोंक, ऑडियो वायरल

Kanpur: सपा विधायक नसीम सोलंकी और भाजपा नेता में तीखी नोकझोंक, ऑडियो वायरल

कानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक ऑडियो वायरल हुआ, जो सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की विधायक नसीम सोलंकी और खुद को भाजपा नेता बताने वाले धीरज चड्ढा नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। ऑडियो में दोनों के बीच हॉट-टॉक हुई। ऑडियो में व्यक्ति बोल रहा है कि नमस्कार बहन, धीरज चड्ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से। इसपर नसीम कहतीं है कि जी बताएं। 

धीरज कहता है कि बहन ये बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया। इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रहीं। चलिए ये तो सेकेंड बात है। आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा, आप विधायक हैं। कम से कम अलाव तो जलवाइए। इसपर नसीम बोलती हैं कि बहुत जगह जल रहा है। तभी धीरज कहता है कि आपके घर में जल रहा क्या, नसीमा बोलती हैं कि तमीज से बात करो।

अलाव बहुत जगह जल रहा, अपनी परेशानी बताओ, हम उसका हल निकालेंगे। धीरज कहता है कि 5 दिन से सूरज निकल नहीं रहा, जनता परेशान है। हम कभी किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे। तुम बहुत बदतमीज हो, तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है। मंदिर क्यों गई थीं, अब अलाव जलवाओ। कंबल बंटवाओ। विधायक निधि का पैसा लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रहीं, तभी नसीम बोलती हैं कि अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें,बेवकूफ आदमी। शिकायत कमिश्नर से करूंगी।

इस पर उधर से अभद्रता की गई। सोशल मीडिया में ऑर्डियो वायरल होने पर मामला पुलिस ने संज्ञान लिया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने कहा कि जांच एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। मामले में विधायक नसीम सोलंकी का कहना है कि वह अपने अधिवक्ताओं से वार्ता करेंगी और उसके बाद शिकायती पत्र देंगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Weather: तेज पहाड़ी हवाएं आईं, गलनभरी सर्दी लाईं, अभी नहीं मिलेगी राहत, इस दिन शहर में बारिश की संभावना...