ग्रीन काॅरिडोर : पिपराघाट से शहीद पथ के बीच कल से लगेंगे पिलर, आसान होगा सफर

एलडीए और सेना अधिकारियों ने भूमि का किया सर्वे, एक सप्ताह में पूर्ण होगा कार्य

ग्रीन काॅरिडोर : पिपराघाट से शहीद पथ के बीच कल से लगेंगे पिलर, आसान होगा सफर

लखनऊ, अमृत विचार: शहर में ग्रीन काॅरिडोर परियोजना पार्ट-3 के तहत पिपराघाट से शहीद पथ के बीच बंधा व 4-लेन सड़क निर्माण के लिए गुरुवार से पिलर लगेंगे। बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण व सेना के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बंधा के एलाइनमेंट में आ रही भूमि का पैदल सर्वे किया और एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने का समय निर्धारित किया।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के पार्ट-3 के अंतर्गत पिपराघाट से शहीद पथ के बीच गोमती नदी के दाहिनें तट पर 5.8 किलोमीटर लंबे फ्लड इम्बैंकमेंट (बंधा) का निर्माण होना है। इसमें से बंधा का 2.8 किलोमीटर हिस्सा छावनी क्षेत्र में है। यहां निर्माण के लिए दिल्ली में सैन्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी (भूमि एवं कार्य) के साथ बैठक करके परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया था और सैन्य मंत्रालय ने सेना की भूमि पर बंधा व 4-लेन सड़क का निर्माण कराने के लिए एलडीए को अनुमति दी थी।

कर्नल श्रीकांथ गोविंद कुमार के नेतृत्व में प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, पीआईयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर, अधिशासी अभियंता अजीत कुमार सिंह व डिफेंस एस्टेट्स ऑफिसर की संयुक्त टीम ने बंधा के एलाइनमेंट में आ रही पूरी जमीन का पैदल सर्वे किया। तय हुआ कि बंधा के एलाइनेंट में आ रही जमीन के दोनों तरफ पिलर लगाने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण किया जाएगा। बंधा बनने से बारिश में सैन्य भूमि पर जलभराव से स्थायी रूप से निजात मिलेगी। साथ ही सेना के अधिकारियों व आम लोगों को एयरपोर्ट आने-जाने के लिए सीधी कनेक्टीविटी मिलेगी।

तीन अंडरपास होंगे विकसित, दो भाग में बंटेगी भूमि
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि बंधा बनने से सेना की भूमि दो भागों में विभाजित हो जाएगी। छावनी क्षेत्र में आंतरिक आवागमन के लिए बंधे में तीन अंडरपास अथवा रोटरी विकसित किये जाएंगे। इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए मार्किंग की जाएगी। इसके अलावा छावनी क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बंधित क्षेत्र में बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी।

वहीं, छावनी में रहने वाले सेना के अधिकारियों व जवानों के सुगम आवागमन के लिए ग्रीन काॅरिडोर से दिलकुशा तक एक लिंक प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा बंधा के एलाइनमेंट में पहले से जरूरी बदलाव किए हैं।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: अंसल पर 14.40 करोड़ रुपये अर्थदंड, RERA में बिना पंजीयन 329 फ्लैट-भूखंड एग्रीमेंट करके बेचे