कानपुर के पनकी में तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत: कपड़े फैलाने के दौरान हुई थी असुंतलित, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
कानपुर, अमृत विचार। पनकी में तीसरी मंजिल पर कपड़े फैला रही महिला असंतुलित होकर नीचे जा गिरी। परिजन उसे पास के नीचे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को लिखित सूचना देकर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
रेउना दुरौली गांव निवासी अनिल कुमार मिश्रा पनकी एफ ब्लॉक हनुमान मंदिर निवासी रामचंद्र तिवारी के मकान में पिछले दो वर्ष से किराए पर रहे है। बुधवार सुबह उनकी 40 वर्षीय पत्नी सीमा तीसरी मंजिल की खुली छत पर कपड़े फैलाने गई थी। अचानक संतुलन बिगड़ जाने पर वह नीचे जा गिरी।
आवाज सुनकर दोनों बेटियों के साथ घर के बाहर आए अनिल सीमा को लहूलुहान हालत में पास के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने सीमा को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से बेटी अंकिता व गुनगुन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिह ने बताया कि मृतका के परिजन पोस्टमार्टम न कराने की लिखित सूचना देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।
ये भी पढ़ें- कानपुर में CM योगी बोले- जो सुधरता नहीं है उसे प्रकृति सुधार देती है, PM Modi के नेतृत्व में देश सुधार की ओर है...