सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता: मेरठ, अलीगढ़, प्रयागराज व वाराणसी ने जीते अपने मैच, इनके बीच मुकाबला रहा ड्रा
कानपुर, अमृत विचार। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता में बुधवार को छह मुकाबले खेले गए। जिसमें मेरठ, अलीगढ़, प्रयागराज, वाराणसी ने मैच जीते और देवीपाटन-अयोध्या व लखनऊ-मिर्जापुर के बीच मैच ड्रा रहा।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार को पहला मुकाबला मेरठ व चित्रकूट के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ के खिलाड़ियों ने दमदार खेल से चित्रकूट को टिकने नहीं दिया और 4-0 से मैच जीत लिया। वंशिखा ने दो, अनामिका व नेहा ने एक-एक गोल किए। दूसरा मैच बरेली व अलीगढ़ के बीच हुआ। इसमें बरेली को लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा और अलीगढ़ ने 1-0 से मैच जीत लिया।
तीसरे मुकाबले में प्रयागराज व मुरादाबाद के बीच शानदार मैच देखने को मिला। इसमें प्रयागराज ने मुरादाबाद को 3-0 से हराया। चौथे मैच में वाराणसी ने बस्ती को 10-0 से हराया। अमृता ने छह, शालनी ने दो, प्रतिमा व कोमल ने एक-एक गोल किए। पांचवें मैच में देवीपाटन व अयोध्या के बीच रोमांचक मुकाबले में मैच ड्रा रहा। छठवां मैच लखनऊ व मिर्जापुर के बीच भी कांटे की टक्कर के बाद ड्रा हुआ।