लखीमपुर खीरी: किशोर का किया अपहरण, फिर गन्ने के खेत में बांधकर डाल गए बाइक सवार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी की पुलिस चौकी व कस्बा मुराउनटोला निवासी 14 साल के किशोर को बाइक सवार तीन युवक अगवा कर ले गए थे, जिसे मंगलवार की रात गन्ने के खेत में बांधकर डाल गए। किशोर की जुबानी सुनकर परिवार और आसपास के लोग हैरान रह गए। पिता ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुराउनटोला निवासी होरीलाल शाह ने बताया कि उनका पुत्र पीयूष शाह (14) पुलिस चौकी ओयल के पीछे कुछ दूरी पर खलिहान में साथी बच्चों के साथ गुल्ली-डंडा खेल रहा था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों में से एक युवक ने उसके मुंह पर कपड़ा डाल दिया और उसे बाइक पर बैठाकर भाग निकले। जब देर शाम तक पीयूष घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की।
रिश्तेदारियों में भी पता किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर परेशान परिवार वालों ने थाना खीरी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने छह जनवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज की, लेकिन उसकी तलाश में कोई रुचि नहीं ली। पिता ने बताया कि गुरुवार की रात अपहरण कर्ता उसके बेटे को शाम करीब चार बजे सरैया गांव के आस-पास ईंट भट्ठा से कुछ दूरी पर लगे गन्ने के खेत में छोड़ दिया। उसे मुंह पर ग्लब्स चढ़ा दिया और हाथ व पैर रस्सी से बांधकर डालकर भाग निकले।
किसी तरह से खुद को बंधन मुक्त कर पीयूष डरा सहमा घर पहुंचा और उसने परिवार वालों को पूरी घटना बताई। इससे परिवार वालों के होश उड़ गए। परिवार वाले पीयूष होकर लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने किशोर से घटना की जानकारी ली। पिता ने अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। खीरी प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर दूसरे दिन भी हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज