शाहजहांपुर: बीमारी से तंग आकर युवक ने फंदे पर लटक कर दे दी जान
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
खुटार, अमृत विचार। मानसिक रूप से बीमार युवक ने सोमवार शाम फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी 35 वर्षीय धीरज सिंह पुत्र राम शंकर लगभग 6 माह से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। बीमारी से तंग होकर सोमवार शाम करीब चार बजे अपने ही घर में टीन शेड बने घर की छत में लगी लकड़ी की कड़ी में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। घर में पत्नी लक्ष्मी देवी अपने दूसरे जगह पर काम कर रही थी। जब वह टीन शेड वाले कमरे में पहुंची तो देखा कि धीरज सिंह फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। जिस पर उसने अपने परिजनो व पड़ोस के लोगों को जानकारी दी और रोने चिल्लाने लगी। परिजनों ने धीरज सिंह के शव को फंदे से उतारा। उधर, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर कार्रवाई शुरू की। जिस पर पत्नी लक्ष्मी देवी, मां जशोदा देवी, पिता राम शंकर ने कहा कि धीरज काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। जिस कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक धीरज सिंह अपने पीछे चार पुत्रिया, पत्नी लक्ष्मी देवी, मां जशोदा देवी, पिता राम शंकर को रोता बिलखता छोड़ गया। धीरज सिंह की मौत पर पत्नी व बेटियों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया।
सूचना के आधार पर हल्का दरोगा को मौके पर भेजा गया था। जहां पर पारिवारिक जनों ने शव का पीएम कराने से मना कर दिया है। जिस पर पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। -आरके रावत, इंस्पेक्टर खुटार