Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
कन्नौज, अमृत विचार। पत्नी को गुमराह करने के लिये बैंक मैनेजर ने ही अपने घर में चोरी कहानी गढ़ी। पुलिस ने जांच की तो मामले का खुलासा हो गया। बाद में मैनेजर ने पुलिस को पत्र देकर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।
कानपुर के हंसपुरम आवास विकास कालोनी नौवस्ता निवासी रवि कुमार तेराजाकेट कस्बे की आर्यावर्त बैंक शाखा में मैनेजर हैं। वह तिर्वा क्रासिंग के निकट बालाजी मंदिर के पीछे मोहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं। कुछ माह से पति से विवाद के चलते वह मायके में रह रही थी। इसी के चलते रवि कुमार घर में कभी-कभी रहते थे।
जब वह घर में होते तो कोई न कोई उनके आवास पर आता जाता रहता था। शनिवार की रात उनके मकान में चोरी गई। इसमें लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी होने की बात मैनेजर ने पुलिस से कही। जांच में पुलिस को घटना को लेकर संदेह होने लगा। गहनता से जांच की तो पता चला कि दो दिन पहले पत्नी ने रवि को फोन किया कि वह अगले दिन घर आ रही है।
इस पर रवि ने पहले से गायब जेवरात की बात छिपाने के लिये झूठी चोरी की कहना गढ़ दी। सुबह घर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे के अनुसार मैनेजर की पत्नी जितने दिन घर नहीं रहीं उतने दिन अन्य लोगों का आना जाना रहा।
इस दौरान कई जेवरात व पत्नी के कपड़े वही लोग ले गये। जब पुलिस ने घर आने वाले लोगों को बुलाने की बात बैंक मैनेजर से की तो वह खुद बदल गये। इसके बाद मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर किसी तरह की कार्रवाई न किये जाने की बात कही है। वहीं कोतवाल ने मामले की जांच किए जाने की बात कही है।