अकासा एयर ने मार्केटिंग एरिया के दिग्गज बेलसन कॉउटिन्हो बने मुख्य परिचालन अधिकारी
मुंबई, अमृत विचारः घरेलू विमानन कंपनी अकासा एयर ने अपने सह-संस्थापक एवं विपणन क्षेत्र के दिग्गज बेलसन कॉउटिन्हो को कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। विमानन कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अपनी नई भूमिका में बेलसन विमान के अंदर की सेवाओं, हवाई अड्डे की सेवाओं, रखरखाव तथा इंजीनियरिंग, उड़ान संचालन, आईओसीसी (एकीकृत संचालन कमांड सेंटर) के अलावा अन्य के लिए जिम्मेदार होंगे। साथ ही अकासा एयर लर्निंग अकादमी का नेतृत्व भी करेंगे।
अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा कि.... ब्रांड निर्माण, सेवा उत्कृष्टता, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, प्रक्रियाओं, कर्मचारी केन्द्रितता तथा लागत नेतृत्व पर ध्यान के प्रति उनका जुनून उन्हें सीओओ पद के लिए सबसे उचित विकल्प बनाता है। बेलसन 2022 में अकासा एयर की स्थापना के बाद से विमानन कंपनी की कार्यकारी समिति का हिस्सा रहे हैं।
यह भी पढ़ेः नौकरी के साथ करें पार्ट टाइम पीएचडी, भाषा विश्वविद्यालय ने दिया सुनहरा मौका